Header Ads

Buxar Top News: अग्निपीड़ितों से मिले विधायक, सहयोग राशि तथा खाद्य सामग्री का किया वितरण ..



लगभग दस लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात जिलाधिकारी से कहते हुए  चक्की प्रखण्ड के जवहीं गांव के प्रभावित महादलित नर्वदेशर राम, शनकेश्वरी देवी, वीरेश राम जैसे भूमिहीनों को पर्चा देने की सरकार से अपील की.

- लोगों के दुःख में हुए शामिल, दी सांत्वना.
- बस्ती में दो चापाकल लगवाने के दिया आश्वासन.

बक्सर  टॉप न्यूज़, बक्सर: बीते रविवार की रात्रि सिमरी के दुधिपट्टी गांव  में हुई अगलगी की घटना के बाद पहुंचे विधायक ने दुःखी अग्निपीड़ितों से मिलकर तथा घटनास्थल को देख अफसोस जाहिर करते हुए सान्तवना दी. साथ ही साथ आगलगी में झोपड़ीनुमा घरों के समेत लगभग दस लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात जिलाधिकारी से कहते हुए  चक्की प्रखण्ड के जवहीं गांव के प्रभावित महादलित नर्वदेशर राम, शनकेश्वरी देवी, वीरेश राम जैसे भूमिहीनों को पर्चा देने की सरकार से अपील की. साथ ही अग्निपीड़ित इलाके में  हैंड पम्प व राशन, कार्ड बनवाने की बात की. उन्होंने अग्निपीड़ित लाल बाबू यादव ,पिता नगीना यादव ,जनार्दन यादव ,पिता ललन यादव ,उषा देवी पति संजय यादव ,उदयनारायण कमकर , पिता लालन कमकर,रमावती देवी ,शिवजी कमकर ,राधा मोहन मलाह अर्जुन यादव धनजी यादव ,मीना देवी , रमेश यादव , को पुनः झोपड़ी व अन्य खर्च के लिए गुप्त राशि प्रदान करते हुए आटा वितरण किया. तथा अग्निपीड़ित बस्ती में एक सप्ताह के अंदर दो हैंड पम्प लगवाने का आश्वासन दिया. घटना स्थल पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अमीरी लाल यादव ,सीता राम यादव, सुरेंद्र यादव,  प्रेमचंद राम, भुवर यादव, शंकर दादा, राजेश यादव सहित कई राजद समर्थक मौजूद थे. 

- सुन्दरलाल















No comments