Header Ads

Buxar Top News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा जिलाधिकारी का निर्देश, खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता.



मामला सदर प्रखंड के महदह पंचायत के पंडितपुर गांव से जुड़ा हुआ है .इस गांव में  स्थानीय डीलर द्वारा खाद्यान्न कि निर्धारित कीमत से अधिक वसूलने, डोर स्टेप पर वितरण नहीं करने एवं तौल में भी खाद्यान्न कम देने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने की है.

- खाद्यान्न वितरण के लिए वसूली की जा रही है मनमानी धनराशि.
- डोर स्टेप डिलीवरी महज छलावा, करनी पड़ती है कई किलोमीटर की यात्रा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत पात्र लाभुकों को लाइसेंसधारी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा प्रतिमाह निर्धारित दर एवं निर्धारित मात्रा में डोर स्टेप पर खाद्यान्न का वितरण करना है. बावजूद इसके खाद्यान्न वितरण में भारी अनियमितता की शिकायतें मिली है. मामला सदर प्रखंड के महदह पंचायत के पंडितपुर गांव से जुड़ा हुआ है .इस गांव में  स्थानीय डीलर द्वारा खाद्यान्न कि निर्धारित कीमत से अधिक वसूलने, डोर स्टेप पर वितरण नहीं करने एवं तौल में भी खाद्यान्न कम देने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने की है.


स्थानीय लाल बहादुर राम कहते हैं कि प्रति यूनिट खाद्यान्न की निर्धारित कीमत दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से दो किलो गेहूं , तथा तीन रुपए प्रति किलो के हिसाब से तीन किलो चावल, दिया जाना है इस हिसाब से पाँच किलो अन्न उन्हें 13 रुपए में मिलना है. 

लेकिन इतनी मात्रा में दिए जाने वाले खाद्यान्न के लिए जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उनसे 20 रुपए की वसूली करते हैं साथ ही साथ खाद्यान्न भी वजन में प्रति यूनिट दो किलो कम होता है.


स्थानीय महिला राजवशी देवी का कहना है कि खाद्यान्न वितरण मनमाने ढंग से होता ह किसी माह में खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है तो किसी मां में यह बंद रहती है यही नहीं खाद्यान्न के उठाव के लिए उन्हें तकरीबन 5 किलोमीटर दूर महदह गांव तक जाना पड़ता है. रामायण राम, श्री राम समेत कई महिला पुरुष ग्रामवासियों का कहना है कि उन्हें खाद्यान्न देने के लिए जिस तिथि पर बुलाया जाता है. उस पर उन्हें खाद्यान्न नहीं दिया जाता है. इस प्रकार उन्हें खाद्यान्न पाने के लिए  बेमतलब  कई बार  कई किलोमीटर की यात्रा करनी होती है. जिससे उन्हें मानसिक एवं शारीरिक कष्ट झेलना पड़ता है. जबकि जिलाधिकारी का कहना है कि खाद्यान्न डोर स्टेप पर उपलब्ध कराया जाएगा.


इस बाबत पूछे जाने पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बक्सर जिलाध्यक्ष डॉ मनोज यादव ने बताया कि डीलर द्वारा इस तरह का कृत्य बेहद ही निंदनीय है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का कार्य डीलर द्वारा किया जा रहा है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने इस संदर्भ में जिलाधिकारी से भी बातचीत किए जाने की बात कही.

दूसरी तरफ मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर लिखित रूप में इस तरह की कोई शिकायत उन्हें प्राप्त होती है तो निश्चित तौर पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
















No comments