Buxar Top News: पाँच देशों की नौ दिवसीय यात्रा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे रवाना, पहुंचे हांगकांग ..
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इन सभी देशों में भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते है विशेषकर बिहार और पूर्वांचल के लोग. इसी बात को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा की जिम्मेदारी अश्विनी कुमार चौबे को दी है.
यात्रा के लिए प्रस्थान करने से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री |
- देशों से राजनीतिक -कूटनीतिक संबंध को मजबूत करना तथा इन सभी देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था को देखना है यात्रा का मुख्य उद्देश्य.
- बिहार और पूर्वांचल के लोगों की अधिकता के कारण प्रधानमंत्री ने अश्विनी चौबे को सौंपी जिम्मेदारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अश्विनी चौबे पाँच देशों की यात्रा पर रवाना हो गए. हांगकांग, फिजी, तुवालु, न्यूज़ीलैंड और सिंगापुर की इस 9 दिवसीय इस यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारत सरकार की लुक ईस्ट पालिसी (Look East Policy)का हिस्सा है जिससे इस भौगोलिक क्षेत्र के सभी देशों से बेहतर संबंद्ध बनाना लक्ष्य है. इन संबंधों का आधार राजनैतिक के साथ सुरक्षा, कूटनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक भी है.
इसमे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इन सभी देशों में भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते है विशेषकर बिहार और पूर्वांचल के लोग. इसी बात को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा की जिम्मेदारी अश्विनी कुमार चौबे को दी है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य इन देशों से राजनीतिक -कूटनीतिक संबंध को मजबूत करना तथा इन सभी देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था को देखना, आधुनिक चिकित्सा साधनों को अपनाना तथा जहाँ जरूरत हो, वहां पर मदद करना शामिल है. इस क्रम में सबसे पहले श्री चौबे हांगकांग पहुंचे.
फिजी के लिए कल 27 मई को मंत्री महोदय हांगकांग से प्रस्थान करेंगे. वहां कल और परसो दो दिनों में दो शहरों नादी और सुआ में मंत्री जी का कार्यक्रम है. इसके बाद श्री चौबे 29 मई को तुवालु के लिए प्रस्थान करेंगे जिसकी आबादी मात्र 14 हजार की है और जहाँ आजतक कोई भारतीय प्रतिनिधि मंडल गया नही है. तुवालु के फुनाफुटी में श्री चौबे के कई कार्यक्रम है. 31 मई को पुनः फिजी आकर 1 जून को न्यूज़ीलैंड की यात्रा है जहां से मंत्री महोदय 2 जून को सिंगापुर के लिए प्रस्थान करेंगे. 3 जून को श्री चौबे सिंगापुर से वापस नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर स्वदेश आ जाएंगे.
Post a Comment