Header Ads

Buxar Top News: रेलवे स्टेशन पर चला विशेष जांच अभियान, पकड़े गए 38 ..



स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश के आलोक में सघन जांच अभियान चलाया गया. विभिन्न मामलों में कुल 38 लोगों को हिरासत में लिया गया.

- विभिन्न  मामलों में पकड़े गए  लोगों से वसूला गया जुर्माना
- रेल यात्रियों के बीच मचा रहा हड़कंप. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे मजिस्ट्रेट के दिशा निर्देश के आलोक में सघन जांच अभियान चलाया गया. विभिन्न मामलों में कुल 38 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. मामले में रेलवे सुरक्षा बल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के समीप विभिन्न ट्रेनों में चेन पुलिंग करने के आरोप में छह लोगों को हिरासत में लिया गया, वहीं वैध यात्रा टिकट न होने की परिस्थिति में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. वह 31 लोग को महिला बोगी में यात्रा करते हुए पकड़ा गए. सभी लोगों से जुर्माना वसूलते हुए उन्हें जमानत दे दी गई. दूसरी तरफ़ स्टेशन पर चले इस अभियान से पूरे दिन रेल यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा.
















No comments