Header Ads

Buxar Top News: भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुआ अखण्ड हरिकीर्तन ..



आयोजन के दौरान चौसा बाजार में 24 घंटे तक भक्ति रस धारा बहती रही. आयोजन की समाप्ति पर भंडारे का आयोजन कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

- चौसा बाजार में आयोजित हुआ था कार्यक्रम.
- पगड़ी बांधकर व्यासों को किया गया सम्मानित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भोजपुरी की लोक संस्कृति को जिंदा रखने के कयावद के तहत चौसा बाजार घाट पर मंगलवार को दिन में 2:00 बजे से 24 घंटे दुगोला हरिकीर्तन का आयोजन किया गया था. इस आयोजन के दौरान चौसा बाजार में 24 घंटे तक भक्ति रस धारा बहती रही. आयोजन की समाप्ति पर भंडारे का आयोजन कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. 


मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव अश्विनी कुमार वर्मा अधिवक्ता ने व्यासों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. इस दौरान बोलते हुए श्री वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सामाजिक समरसता बढ़ती है. साथ ही साथ लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव भी होता है. मौके पर पूर्व प्रखंड पति मनोज कुमार सैनी, प्रेमचंद्र चौधरी, महेंद्र चौधरी, मनोज चौधरी, राधेश्याम चौधरी, धर्मचंद्र चौधरी, छठू चौधरी, ओंकार केशरी, श्याम जी चौरसिया, जोगिंदर चौधरी समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे.
















No comments