Header Ads

Buxar Top News: सफेदपोश के संरक्षण में जमींदार कर रहा था अवैध कारोबार, भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ़्तार ..



टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए नावाडीह के रहने वाले जमींदार यादव, पिता राम किशुन यादव के घर को चारों ओर से घेर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की. 
खेतों में पड़ी शराब की खेप


- कोरान सराय थाना क्षेत्र का है मामला.
- पशु चारा तथा खेत में छुपा कर रखी थी शराब की बड़ी खेप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरान-सराय पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के नावाडीह से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की राजनीति के बड़े सफेदपोशों के संरक्षण में नावाडीह गांव में शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.


 टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए नावाडीह के रहने वाले जमींदार यादव, पिता राम किशुन यादव के घर को चारों ओर से घेर लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की. साथी घर की तलाशी भी ली जाने लगी तलाशी के क्रम में पशु चारा में छिपाकर रखे हुए एक कार्टून विदेशी शराब की बरामदगी की गई तभी पकड़े गए व्यक्ति ने स्वीकारा के उसने खेत में छिपाकर शराब की बड़ी खेप रखी है. जिसके बाद पुलिस ने खेत में पहुंचकर 57 पेटी शराब की खेप को बरामद किया. इस प्रकार 58 पेटी में कुल 2784 (180 एमएल/प्रति बोतल) शराब की बरामदगी की गयी.

थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शराब कारोबारियों किसी भी सूरत में उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही है कि थाना क्षेत्र के कुछ अवैध शराब कारोबारियों को बड़े सफेदपोश तथा स्थानीय असामाजिक तत्वों का संरक्षण प्राप्त है.  पुलिस को मिले सुरागों के आधार पर ऐसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. शीघ्र ही उसे भी बेनकाब किया जाएगा.
















No comments