Header Ads

Buxar Top News: ब्रम्हपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हजारों बोतल शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार दो वाहन जप्त ..



गुप्त सूचना मिली थी कि इसी रास्ते शराब की तस्करी की जाती है जिसके आधार पर उन्होंने सुबह तकरीबन 3:00 बजे गंगा घाट पर पुलिस वालों के साथ स्वयं ही पहरा लगाया तभी सुबह में तकरीबन 4:00 बजे यह दोनों वाहन उत्तर प्रदेश से आते दिखाई दिए.
प्रतीकात्मक तस्वीर

- शराब तस्करी की सूचना पर एक्टिव हुई पुलिस.
- लगाया गंगा घाट पर पहरा, सुबह 4:00 बजे पकड़ में आए तस्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस को चकमा देकर उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामला ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र का है जहां नैनीजोर के पास बने पीपा पुल से एक टाटा सफ़ारी कार में 37 पेटी में भरी 180 शराब की 1776 बोतलों के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं मोटरसाइकिल पर उत्तर प्रदेश से ही पीपा पुल के रास्ते शराब लेकर आ रहे एक अन्य तस्कर को भी पुलिस ने एक पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया पकड़े गए तस्करों में आरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला अरुण कुमार, पिता-स्वर्गीय राजनाथ सिंह जो की मोटरसाइकिल से शराब को लेकर आ रहा था दूसरी तरफ टाटा सफारी में सवार व्यक्तियों में  आरा के रहने वाले बाबू जान अंसारी, पिता- मलानअंसारी,  राजू यादव, पिता- नीमा यादव, तथा रिंकू सैनी, पिता-भोला सैनी को हिरासत में लिया गया. 

उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इसी रास्ते शराब की तस्करी की जाती है जिसके आधार पर उन्होंने सुबह तकरीबन 3:00 बजे गंगा घाट पर पुलिस वालों के साथ स्वयं ही पहरा लगाया तभी सुबह में तकरीबन 4:00 बजे यह दोनों वाहन उत्तर प्रदेश से आते दिखाई दिए जिसके बाद इन्हें रोक कर तलाशी लेने पर यह सफलता प्राप्त हुई.
















No comments