Header Ads

Buxar Top News: स्मरण शक्ति को तीव्र बनाने के लिए राज कोचिंग आयोजित कर रहा है निशुल्क कक्षाएं ..



कई देशों में लोगों को स्मरण शक्ति बढ़ाने की तकनीक सिखा चुके ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक सिखाएंगे तीव्र याददाश्त के गुर .

- कई पुरस्कारों के हैं विजेता,  गिनीज बुक में दर्ज है नाम.
- कभी नहीं भूल पाएंगे याद की हुई बातें.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नैतिकता के पाठ के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर समाज का बेहतर नागरिक बनाने में मदद कर रहे राज कोचिंग सेंटर के द्वारा स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिए विशेष पहल की जा रही है. जिसमें विशेष प्रशिक्षक डीके सिंह द्वारा स्मरण शक्ति कैसे बढ़ाएं विषय पर विशेष प्रशिक्षण कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. ये कक्षाएं केवल कोचिंग के छात्रों के लिए नहीं बल्कि समाज के हर उस शख्स के लिए है. जिसकी स्मरण शक्ति कमजोर है. यही नहीं औसत स्मरणशक्ति वाले लोगों के लिए भी यह एक बेहतर पहल है.


कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के बीच स्मरण शक्ति कमजोर होने की बात आम हो गई है. जिसको ध्यान में रखते हुए आगामी 20 जून से चार 
बैचों में विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएगी.  जिसमें प्रसिद्ध प्रशिक्षक डीके सिंह द्वारा व्यवसायियों, चिकित्सकों समेत समाज के हर वर्ग के लोगों को अपनी स्मरण शक्ति बढ़ाने का ज्ञान प्रदान किया जाएगा. चौबे ने बताया कि डीके सिंह बिहार के ही लाल है. उन्होंने अपने प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व को इनकी स्मरण शक्ति के कारण इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. पूरे विश्व में 5 देशों में इन्होंने विशेष प्रशिक्षण देकर लोगों को स्मरण शक्ति बढ़ाए जाने के अचूक तरीके बताएं हैं. बक्सर के लोगों के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर होगा जब ऐसे प्रशिक्षक उन्हें स्मरण शक्ति बढ़ाने का प्रशिक्षण देंगे.

उन्होंने बताया कि नई तकनीक से लैस कक्षा में डिजिटल माध्यम से सुबह 6:00 से 10:30, सुबह 11:00 से 12:30, दिन में 1:00 से 2:30 बजे तथा 3:30 बजे से 5:00 बजे तक यह कक्षाएं चलाई जाएंगी. उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से स्मरण शक्ति बढ़ाने वाली कक्षाओं का हिस्सा बनने की अपील की है.

















x

No comments