Header Ads

Buxar Top News: भाजपा का राज: "मर जवान, मर किसान" - कांग्रेस ।



किसानों की समस्याओं के पक्ष में सरकार के विरुद्ध आज से आंदोलन की शुरुआत कर दी गई है. सरकार अगर किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.


- किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने शुरु किया आंदोलन.
- बोले कांग्रेसी समस्याएं नहीं हुई हल तो घेरेंगे राजभवन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्र तथा बिहार सरकार की सरकारें  किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के रवैये के विरुद्ध किसानों की समस्याओं एवं केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की उदासीनता के विरोध में कांग्रेस ने किसान आंदोलन की शुरुआत कर दी है. राज्य भर में सरकार के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे हुए हैं. 

बक्सर में स्थानीय कवलदह पोखरे में स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम प्रभारी अनिल तिवारी की अध्यक्षता में सभी कांग्रेस जनों ने दिन में 11:00 बजे से धरने में की शुरुआत कर दी. इस दौरान जिला भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ता धरने में सहभागी बने.

 मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति पूर्णत: उदासीन हो चुकी है.  किसानों के लिए कृषि कार्य हेतु आवश्यक जरूरतों को लेकर सरकार के तरफ से कोई भी सुविधा का ख्याल नहीं रखा जा रहा. मजबूरन किसानों को खुले बाजार से उर्वरक की खरीद करनी पड़ रही है. दूसरी तरफ डीजल के लगातार बढ़ती कीमत, बिजली कल उपलब्धता से कृषि कार्य प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है. फसल के उत्पादन की कीमत, उस उत्पादन  का वर्तमान सरकार के द्वारा दिया जाने वाला समर्थन मूल्य भी कम है. वहीं बिचौलिया संस्कृति हावी है. किसान परेशान हैं. वे अपने उत्पादन को खुले बाजार में औने-पौने कीमत पर बेचने को मजबूर हैं. किसानों की समस्याओं के पक्ष में सरकार के विरुद्ध आज से आंदोलन की शुरुआत कर दी गई है. सरकार अगर किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

कांग्रेस के बक्सर जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में नारा दिया गया था जय जवान जय किसान का नारा दिया था लेकिन भाजपा के शासनकाल में अब नारा बदल गया है. अब केंद्र सरकार मर किसान मर जवान का नारा दे रही है. उन्होंने कहा कि कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूरे बिहार में आज एक दिवसीय धरना का आयोजन सभी जिला मुख्यालयों  पर कर रही है. धरने के समापन के पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को  किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण  करने हेतु एक मांग पत्र सौंपा जाएगा अगर सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने में विफल होती है तो राज भवन का घेराव कर एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश सिंह ने कहा कि सरकार नहरों में पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. डीजल अनुदान देने में भी किसानों के साथ मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है. साथ ही साथ अनाज का किसानों की मुख्य  सही समर्थन मूल्य प्राप्त नहीं होने के कारण किसान  पलायन कर रहे हैं. यही नहीं भूमि अधिग्रहण कानून के अंतर्गत चार गुना मुआवजा दिए जाने की बात को भी सरकार भूल चुकी है और अफसरों की मिलीभगत से किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है. ऐसे में सरकार को चेतना होगा, अन्यथा कांग्रेस सड़क से संसद तक मोर्चा खोलेगी.

धरना के दौरान पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, वरिष्ठ नेता कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद, महिला जिलाध्यक्ष साधना पांडेय, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बजरंगी मिश्रा,डॉक्टर मनोज पांडेय, डॉ. सत्येंद्र ओझा, कुमार नयन, जमाल अली समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
















No comments