Buxar Top News: वयोवृद्ध चिकित्सक व समाजसेवी का निधन, इलाके में शोक की लहर ..
स्वर्गीय उपाध्याय अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. शुक्रवार को स्थानीय चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
- धनसोई क्षेत्र के सबसे पुराने प्रसिद्ध चिकित्सक थे स्वर्गीय उपाध्याय.
- चरित्रवन श्मशान घाट पर किया गया अंतिम संस्कार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के धनसोई बाजार निवासी तथा धनसोई क्षेत्र के सबसे पुराने व प्रसिद्ध चिकित्सक एवं दूरसंचार सलाहकार समिति आरा तथा बक्सर क्षेत्र के पूर्व सदस्य बक्सर जिला के विख्यात समाजसेवी डॉक्टर बरमेश्वर उपाध्याय का 93 वर्ष की अवस्था निधन शनिवार की शाम को हो गया. धनसोई बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी के समीप बने अपने मकान में उन्होंने अंतिम सांस ली. स्वर्गीय उपाध्याय अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. शुक्रवार को स्थानीय चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
उनके निधन पर ग्रामीणों समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त कर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है. शोक संवेदना व्यक्त करने वाले प्रमुख लोगों में ओम नारायण उपाध्याय, दुर्गेश उपाध्याय, सुभाष शर्मा, विजय राम, भाजपा नेता राजवंश सिंह, राधेश्याम सिंह, श्रीनिवास सिंह, पंचायत के उप मुखिया उमेश प्रसाद, अजय जायसवाल, जदयू नेता सुरेंद्र साह, सुमन प्रसाद शामिल हैं.
Post a Comment