Header Ads

Buxar Top News: आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे की मरम्मत एवं देखभाल के लिए 106 करोड़ रुपए मंजूर ..



ज्ञातव्य है कि नेशनल हाईवे 30 के आरा- मोहनिया खंड के बीच के इस सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. अब इसके निर्माण हेतु बहुत जल्द निविदा की प्रक्रिया शुरू होगी और निर्माण कार्य शुरू होगा.
एन एच 30 का हाल(फ़ाइल इमेज)

- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बैठक में लिया गया फैसला.
- शीघ्र ही शुरू होगी निविदा की प्रक्रिया.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के प्रयास  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 के आरा-मोहनिया खंड की मरम्मति और  देखभाल के लिए रु 106.5 57 करोड़ की मंजूरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दे दी है.

यह फैसला नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में किया गया.  इसके अंतर्गत सड़क के सीमेंट पेवमेंट के बजाय संपूर्ण चार लेन की सड़क को फ्लेक्सिबल पेवमेंट के रूप में बनाया जाएगा.

ज्ञातव्य है कि नेशनल हाईवे 30 के आरा- मोहनिया खंड के बीच के इस सड़क को फोरलेन बनाने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. अब इसके निर्माण हेतु बहुत जल्द निविदा की प्रक्रिया शुरू होगी और निर्माण कार्य शुरू होगा. इसके निर्माण से संबंधित क्षेत्र  का बहुत विकास होगा और लाखों लोग लाभान्वित होंगे. एक महत्वपूर्ण राजमार्ग का हिस्सा होने के नाते इस से संपूर्ण क्षेत्र का विकास होगा. केंद्रीय मंत्री के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री चौबे इसके निर्माण हेतु काफी समय से प्रयत्नशील थे जिनके प्रयास से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने  इसकी मंजूरी दी.

















No comments