Header Ads

Buxar Top News: भीषण जलजमाव से जूझ रहे पांडेय पट्टी गाँव के लोग ..



पांडेयपट्टी गाँव जाने वाले मार्ग में ठाकुरबाड़ी के समक्ष हुए जलजमाव के बीच से होकर गुजारना पड़ रहा है. दूसरी तरफ पांडेय पट्टी-चक्रहँसी मार्ग में हो रहे सड़क निर्माण को अधूरा छोड़ देने के कारण वह मार्ग पूरी तरह कीचड़ युक्त हो गया है 
एफसीआई गोदाम में जाने वाला मुख्य मार्ग

- सड़क निर्माण का कार्य अधूरा होने के कारण एफसीआई रोड पर चलना मुश्किल.
- लोगों ने कहा, जल निकासी व्यवस्था नहीं किए जाने पर होगा वोट का बहिष्कार.
ठाकुरबाड़ी रोड

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मानसून की पहली बारिश में सदर प्रखंड के पांडेय पट्टी में लोगों को भीषण जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के पहले ही जनप्रतिनिधियों को ग्रामवासियों द्वारा दी गई चेतावनी के बावजूद नालियों की सफाई तथा जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था ना होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर आ गया. स्थिति यह हो गई कि लोगों को पांडेयपट्टी गाँव जाने वाले मार्ग में ठाकुरबाड़ी के समक्ष हुए जलजमाव के बीच से होकर गुजारना पड़ रहा है. दूसरी तरफ पांडेय पट्टी-चक्रहँसी मार्ग में हो रहे सड़क निर्माण को अधूरा छोड़ देने के कारण वह मार्ग पूरी तरह कीचड़ युक्त हो गया है तथा इस मार्ग पर भी आने जाने वाले वाहनों तथा पैदल चलने वाले लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.
अधूरे सड़क निर्माण के कारण सड़क पर फैला कीचड़

स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय घोषणाओं का पिटारा खोल देते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद कभी भी वह जनता कि सुध लेने नहीं आते. ठाकुरबाड़ी के समक्ष जलजमाव के कारण पिछले दो सालों से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके इस समस्या के निराकरण के लिए किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया है.
 चक्रहँसी मार्ग में अधूरे सड़क निर्माण के कारण एफसीआई गोदाम से आगे पूरी सड़क कीचड़ में सनी हुई है. लोगों ने कहा कि पांडेय पट्टी की जनता ने स्पष्ट कर दिया है जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर वोट का बहिष्कार किया जाएगा. स्थानीय निवासी कहते हैं कि जल जमाव के कारण बच्चों तथा महिलाओं को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । वहीं विषैले जीव - जंतुओं का खतरा बना रहता है. वहीं बच्चों को स्कूल ले जाने में समस्या सामने आती है. उन्हें जूते हाथ में लेकर सड़क के के जलजमाव के बीच से गुजरना पड़ता है. कई बार तो स्कूल जाने के दौरान उनके कपड़े खराब हो जाते हैं. जलजमाव होने का मुख्य कारण नालियों की नियमित सफाई ना हो पाना है.  नालियों में गंदा पानी जमा रहने से घातक बीमारियों के वाहक मच्छरों के पनपने के साथ-साथ उन बीमारियों की चपेट में लोगों खासकर बच्चों के आने का खतरा बना रहता है.
















No comments