Header Ads

Buxar Top News: बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान, विद्युत उप केंद्र में तालाबंदी की दी चेतावनी..



बिजली उसी समय काट दी जाती है. जब सुबह से ही गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगती है. इस प्रचंड गर्मी ने एक बिजली भी सहारा है. लेकिन बिजली विभाग भी असहयोगात्मक रवैया दिखाने लगा है. 
विद्युत उप केंद्र

- बुरा हाल है चौगाईं प्रखंड की बिजली व्यवस्था का.
- पावर हाउस के कर्मियों से मिले ग्रामीण, बताई अपनी समस्या.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: चौगाईं प्रखंड में 
बिजली की आंख मिचौली से लोग काफी परेशान हैं. जहां लोग इस भीषण गर्मी में बिजली के सहारे कूलर पंखे से दिन रात गुजारते थे वहीं अब बिजली भी अपना रवैया दिखने लगी है. प्रचंड गर्मी के बीच बिजली घंटों गायब रह रही है. 

इस समस्या को देखते हुए रविवार को लोजपा के प्रदेश महासचिव सीताराम सिंह , भाजपा के जिला प्रवक्ता दयाशंकर तिवारी व किसान सूर्य नाथ सिंह, देवी दयाल सिंह, पूर्व मुखिया बलि शंकर पांडेय, डिनर सिंह आदि लोगो ने मुरार पावर हॉउस के कर्मियों से मिल कर और बिजली समस्या का अवगत कराया. 


सीताराम सिंह ने बताया की बिजली उसी समय काट दी जाती है. जब सुबह से ही गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगती है. इस प्रचंड गर्मी ने एक बिजली भी सहारा है लेकिन बिजली विभाग भी असहयोगात्मक रवैया दिखाने लगा है. उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होगा तो किसान सहित आम जनों को पावर हॉउस में तालाबंदी करने, प्रदर्शन के साथ-साथ घेराव करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
















No comments