Buxar Top News: विवादों के घेरे में रहे डीपीआरओ डीसीएलआर एवं स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का हुआ तबादला ..
रोचक घटनाक्रम का शिकार हुए डीपीआरओ पर नगर भवन में एक कार्यक्रम के दौरान भरे मंच पर राजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लात-घूसे चलाए थे. बताया जा रहा था कि डीपीआरओ ने उन्हें अपशब्द कहे थे.
- राजेश कुमार सिंह का मधुबनी के पुपरी में हुआ स्थानांतरण, प्रभात कुमार को बक्सर सदर का बनाया गया डीसीएलआर.
- बक्सर डीपीआरओ धीरेन्द्र कुमार सिंह का अरवल तबादला, दरभंगा के डीपीआरओ कन्हैया कुमार करेंगे पदभार ग्रहण.
- चौगाई स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी का भी हुआ स्थानांतरण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य सरकार के कई विभागों में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. भूमि सुधार विभाग में 43 भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) का तबादला किया गया है. पथ निर्माण विभाग ने 97 सहायक इंजीनियरों को नई जिम्मेदारी दी है, तो स्ववास्थ्य विभाग ने दर्जनभर से अधिक मुख्यालय के अलावा जिला स्तर के कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है.
भूमि सुधार विभाग की अधिसूचना के अनुसार बक्सर के डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह को मधुबनी के पुपरी का डीसीएलआर बनाया गया है. वहीं राजगीर नालंदा के डीसीएलआर प्रभात कुमार बक्सर में उनका स्थान लेंगे.
बक्सर डीपीआरओ धीरेन्द्र कुमार सिंह का अरवल तबादला हो गया. वहीं दरभंगा के डीपीआरओ कन्हैया कुमार को बक्सर का कार्यभार सौंपा गया.
वहीं कथित लापरवाही से बच्चे के मृत्यु के बाद हुए हंगामे के कारण बताए जा रहे चौगाईं के चिकित्सा पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह को जिला भेक्टर बर्न पदाधिकारी के रुप में पदस्थापित किया गया है.
विवादों से घिरा रहा तीनों अधिकारियों का कार्यकाल:
बताते चलें कि तीनों अधिकारियों का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा है एक और जहां अभी हाल में ही खुद को एडीएम बताकर बगैर टिकट यात्रा करने का डीसीएलआर का वीडियो वायरल हुआ था, वहीं चौगाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पर शराब के नशे में लापरवाही के कारण बच्चे की जान लेने का आरोप लगा था और स्वास्थ्य केंद्र में जमकर तोड़फोड़ हुई थी. वहीं रोचक घटनाक्रम का शिकार हुए डीपीआरओ पर नगर भवन में एक कार्यक्रम के दौरान भरे मंच पर राजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लात-घूसे चलाए थे. बताया जा रहा था कि डीपीआरओ ने उन्हें अपशब्द कहे थे. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अपना आपा खो बैठे मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.
Post a Comment