Header Ads

Buxar Top News: युवाओं को केवल वोट बैंक समझते हैं नेता- डॉ. मनोज ।



सरकार बनने के बाद युवा वर्ग की रोजगार एवं खेल खेलने के लिए स्टेडियम तथा पढ़ाई अन्य सभी व्यवस्थाओं के मामले को भूल जाती है. जो राज्य एवं देश के सरकार के लिए महज एक कलंक है. खिलाड़ी मजबूर हैं खेल मैदान के बदले खेत को खेल मैदान मानकर अपने कला के प्रदर्शन करते हैं. 

- जागृति युवा क्रिकेट क्लब सौवाबांध के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन.
- कार्यक्रम में बोले मजदूर नेता, ठगे जा रहे हैं युवा.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: चौसा प्रखंड के पूर्वी पंचायत के शोभा बांध गांव में जागृति युवा क्लब सौवाबांध के तत्वधान में आज क्रिकेट टीम ने खेल का प्रदर्शन किया. जिसमें रियल टाइगर क्रिकेट क्लब कमरपुर एवं साहनी क्रिकेट क्लब रामजियावन गंज के बीच क्रिकेट का फाइनल मुकाबला संपन्न किया गया. जिसका उद्घाटन चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के महामंत्री डॉ.मनोज यादव ने फीता काटकर एवं परिचय प्राप्त कर किया. अपने उद्घाटन भाषण में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है. आज हमारे देश में 80 लाख से ऊपर युवा हैं. लेकिन जो भी सरकारें बनती हैं सारे लोग युवाओं के वोट को लेकर ही बात करते हैं . सरकार बनने के बाद युवा वर्ग की रोजगार एवं खेल खेलने के लिए स्टेडियम तथा पढ़ाई अन्य सभी व्यवस्थाओं के मामले को भूल जाती है. जो राज्य एवं देश के सरकार के लिए महज एक कलंक है. खिलाड़ी मजबूर हैं खेल मैदान के बदले खेत को खेल मैदान मानकर अपने कला के प्रदर्शन करते हैं. केंद्र एवं राज्य में राज करने वाले नेताओं को ना हीं शर्म आती है ना झूठ बोलने में परहेज करते हैं. ऐसे में जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करने की आवश्यकता है. इस खेल में पहली पारी में खेलते हुए क्रिकेट क्लब कमरपुर  निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाया. जबकि दूसरी पारी में रियल क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर की समाप्ति पर 50 रन की पारी पर ही लुढ़क गई.


 इस प्रकार क्रिकेट क्लब कमरपुर 42 रन से जीत दर्ज की . इस मैच में मैन ऑफ द सीरीज माधव कुमार मैन ऑफ द मैच अरविंद कुमार को मिला. दोनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया. कमेंटेटर के भूमिका में ओम प्रकाश राय रहे. इस कार्यक्रम के आयोजक संजय कुमार गोंड,धर्मेंद्र सिंह, विवेक यादव, सोनू कुमार, पप्पू कुमार, अजीत कुमार, अमित कुमार, बिट्टू कुमार, राजेश राजभर, सुनील कुमार, के अलावे रोहित ओझा, सुनील भालोकार, मुन्ना सिंह, रामप्रवेश राजभर समेत अन्य ग्रामीण एवं काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
















No comments