Header Ads

Buxar Top News: लगाए गए गलत इल्जाम तो थानाध्यक्ष के समर्थन में उतरे ग्रामवासी ..



अवैध कारोबारी थानेदार के आने के बाद सकते में हैं, ऐसे में वह उनके विरुद्ध नित नई साजिश रचते रह रहे हैं. हालांकि थानेदार को स्थानीय लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. जिसके कारण कोरानसराय थाना क्षेत्र में कानून का राज स्थापित है.

- कोरान सराय थाना क्षेत्र में अपराधियों के बीच मचा है हड़कंप.
- कानून व्यवस्था कायम करने में डाल रहे अड़चन. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरान सराय थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब से लेकर विभिन्न प्रकार के गलत काम करने वाले अपराधियों की शामत आई हुई है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में नियमित रूप से शराब तथा अन्य गलत कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अपराधियों के बीच थानाध्यक्ष की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. जिसके कारण वे थानेदार के विरुद्ध नित नई साजिश रच रहे हैं. सूत्रों की माने तो कोरानसराय मुखिया पुत्र सुमित के द्वारा थानाध्यक्ष पर लगाया गया मारपीट का आरोप भी इसी प्रकार की एक साजिश है. दरअसल सुमित गुप्ता की मिठाई की दुकान कोरानसराय चौक के पास है. जिसमें कुछ दिन पूर्व वह घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था. इस बात से वह थानाध्यक्ष से खार खाए हुए था. वही सूत्र यह भी बताते हैं कि कई अन्य असमाजिक तत्व जो अवैध शराब कारोबार से जुड़े हुए हैं. थाना प्रभारी द्वारा उनके मंसूबों पर अक्सर पानी फेर दिया जा रहा है. थाना क्षेत्र से लगातार हो रही भारी मात्रा में शराब की बरामदगी इसका उदाहरण है. ऐसे में सुमित को उसके विरुद्ध हुई कार्रवाई के बाद पुलिस के खिलाफ एक नया मसला मिलता नजर आया जिसका उसने भरपूर फायदा उठाते हुए थानाध्यक्ष के विरुद्ध परिवाद दायर कर दिया. स्थानीय लोग बताते हैं कि थानाध्यक्ष के पदस्थापन के बाद शराब के साथ साथ विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबारी भूमिगत हो चुके हैं. ऐसे में अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मचना लाजमी है. लेकिन अगर किसी के द्वारा थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाया जाता है तो वह पूरी तरह गलत है ।

स्थानीय निवासी गौतम कुमार तिवारी बताते हैं कि अवैध कारोबारी थानेदार के आने के बाद सकते में हैं, ऐसे में वह उनके विरुद्ध नित नई साजिश रचते रह रहे हैं. हालांकि थानेदार को स्थानीय लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. जिसके कारण कोरानसराय थाना क्षेत्र में कानून का राज स्थापित है. यह बात अवैध कारोबारियों को नहीं पच रही है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी के द्वारा उठाए जा रहे ठोस कदमों के कारण शराब बेचने वालों में बेचैनी साफ देखी जा सकती है. अराजक तत्वों द्वारा कोरानसराय चौक पर प्रतिदिन शराब के नशे में उपद्रव भी बंद है. जिससे कि स्थानीय लोगों के बीच खुशी का माहौल है. स्थानीय निवासी मिंकू तिवारी, बड़े तिवारी, छोटे तिवार,बबलू उपाध्याय, राहुल तिवारी, चुनमुन पासवान, भोरिक राजभर, कामता भर, उमा डोम, मंगल यादव, मेराज अंसारी, भोला जी गुप्ता, मंटू पासवान, रोशन तिवारी, पप्पू तिवारी, अनिल गोंड़, बिपिन बिहारी एवं अन्य पंचायतवासियों ने भी थानेदार की कार्यवाहियों को सही बताते हुए कहा है कि कुछ लोगों का आम जनता को परेशान करना फैशन है. लेकिन यदि किसी बदले की भावना से सड़क जाम कर आम जनों या दुकानदारों तथा ग्राम वासियों को परेशान किया जाता है तो हम ऐसे कार्यकलापों का विरोध करेंगे.
















No comments