Buxar Top News: भ्रष्टाचार: एसपी साहब की पुलिस ने की न्यायालय के आदेश की अवहेलना, मांगा गया स्पष्टीकरण...
थानाध्यक्ष ने न्यायालय को ट्रकों को छोड़ने में किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होनी की बात कही. जिसके बाद न्यायालय ने सभी ट्रकों को मुक्त करने का आदेश निर्गत कर दिया. आदेेश की प्रति प्राप्त होने के बावजूद पुलिस द्वारा वाहनों को छोड़ने के एवज में मोटी धनराशि की मांग की जाने लगी.
- इटाढ़ी में कुछ दिनों पूर्व पकड़ी गई थी ट्रक
- न्यायालय के आदेश के बाद भी छोड़ने में आनाकानी कर रहे थे थानाध्यक्ष.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कुछ दिनों पूर्व इटाढ़ी थाना क्षेत्र में ओवरलोड बालू लदी ट्रक को जप्त कर लिया था. पुलिस अधीक्षक का कहना था कि यह ट्रक ओवरलोड है बाद में उनकी सूचना पर खनन विभाग ने भी ट्रकों के मालिकों विरुद्ध जुर्माना लगाया. बाद में सभी ट्रकों के मालिक मामले को लेकर व्यवहार न्यायालय पहुंच गए जहां से अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दो के न्यायालय से सभी ट्रक को को मुक्त करने का आदेश निर्गत किया गया. इसके पूर्व इटाढ़ी थानाध्यक्ष से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी मांगा गया कि ट्रकों को छोड़ने में कोई आपत्ति तो नहीं. इस पर थानाध्यक्ष ने न्यायालय को ट्रकों को छोड़ने में किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होनी की बात कही. जिसके बाद न्यायालय ने सभी ट्रकों को मुक्त करने का आदेश निर्गत कर दिया. आदेेश की प्रति प्राप्त होने के बावजूद पुलिस द्वारा वाहनों को छोड़ने के एवज में मोटी धनराशि की मांग की जाने लगी. जिस पर ट्रक मालिक पुनः न्यायालय में पहुंचे इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही न्यायालय ने थानेदार को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश निर्गत किया. जिसके बाद थानाध्यक्ष जिला अभियोजन पदाधिकारी के द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किए गए न्यायालय ने थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग कर दी है. न्यायालय में स्पष्ट पूछा कि आखिर किस कारण से न्यायालय से जमानत मिलने के बाद भी ट्रकों को नहीं छोड़ा गया.
वहीं सूत्रों की माने तो यह सब खेल केवल और केवल पैसे के लेनदेन के लिए किया गया था. लेकिन न्यायालय के कठोर रुख अख्तियार करने के बाद पुलिस की हालत खराब हुई है.
Post a Comment