Buxar Top News: डुमराँव थाना से कुछ ही दूरी पर हथियार लहराते, मारपीट करते पूर्व मुखिया गिरफ्तार ..
जहां रात तकरीबन 9:00 डुमराँव थाना से महज कुछ ही दूरी पर नगर परिषद के समीप नचाप गांव का रहने वाला वीरेंद्र यादव (जो कि पूर्व मुखिया बताया जा रहा है) को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया.
- डुमराँव थाना क्षेत्र के डुमराँव नगर परिषद के समीप हुई गिरफ्तारी.
- थानाध्यक्ष ने की शराब पिए होने की पुष्टि. कहा, होगी विधिसम्मत कारवाई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराबबंदी का खौफ केवल निम्न वर्ग के लोगों के बीच रह गया है. बड़े रसूख वाले आज भी धड़ल्ले से शराब का सेवन करते हैं. हालांकि कहीं ना कहीं ये पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया डुमराँव में सामने आया जहां रात तकरीबन 9:00 डुमराँव थाना से महज कुछ ही दूरी पर नगर परिषद के समीप नचाप गांव का रहने वाला वीरेंद्र यादव (जो कि पूर्व मुखिया बताया जा रहा है) को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि वह नगर परिषद के समीप खड़े ट्रक के चालक के साथ मारपीट कर रहा था. हंगामा सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
मामले में थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि शराब के नशे में पकड़े गए व्यक्ति के पास उसकी लाइसेंसी राइफल भी बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि शराबी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
Post a Comment