Buxar Top News: युवती की हत्या, तेजाब डालकर चेहरे को किया विकृत ..
युवती का चेहरा तेजाब से जला दिया गया है. जिससे कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है. युवती ने जींस तथा टी-शर्ट पहना है.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- जींस टी-शर्ट पहनी हुई है युवती.
- ऑनर किलिंग की जताई जा रही संभावना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांट तथा रक्षा नगर गांव के बीच बाजार में एक 22 वर्षीय युवती की लाश मिली है. युवती का चेहरा तेजाब से जला दिया गया है. जिससे कि उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है. युवती ने जींस तथा टी-शर्ट पहना है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या करीब 7:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बधार में एक लाश देखी गई है. सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि युवती का चेहरा संभवत: तेजाब डालकर विकृत कर दिया गया है.
दूसरी तरफ शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के बाद लोगों ने आशंका जताई कि मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा हो सकता है. बहरहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Post a Comment