Buxar Top News: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में दुर्घटना का शिकार हुआ युवक हुई मौत ..
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजकीय रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
- डुमराँव रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा.
- सुबह दस बजे हुई दुर्घटना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुगलसराय पटना रेल खंड के रघुनाथपुर से बक्सर के बीच रेलवे की चपेट में आकर मरने वाले यात्रियों तथा अन्य लोगों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. शुक्रवार को सुबह तकरीबन 10:00 बजे डुमराँव रेलवे स्टेशन पर डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर एक 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, इसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण वह ट्रैक पर गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई. इसी चोट की वजह से उसकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजकीय रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
Post a Comment