Header Ads

Buxar Top News: संवैधानिक हक एवं हुकूक की प्राप्ति के लिए बारी समाज ने संगठित होने की बताई आवश्यकता ..



संगठित होकर संर्घष करने सहित अन्य कई बिन्दुओं पर बिचार विर्मश किया गया. आगामी दिनों में स्थानीय स्तर पर सांगठनिक मूर्त रूप दिए जानें का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर बारी समाज के कल्याण के लिए एक कमिटी का गठन किया गया.
बैठक करते बारी समाज के लोग

- डुमराँव में आयोजित हुई बैठक, संगठित होकर संघर्ष करने की कही बात.
- बारी समाज के कल्याण के लिए गठित हुई कमेटी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य बारी संघ के सौजन्य से डुमरांव नगर स्थित आशीष कुमार के आवास पर स्वजातीय लोगो की एक आवश्यक बैठक हुई. इस मौके पर आपसी एकता एवं बन्धुत्व की भावना जागृत करने को  अभियान चलाने, संवैधानिक हक एवं हुकूक की प्राप्ति के लिए संगठित होकर संर्घष करने सहित अन्य कई बिन्दुओं पर बिचार विर्मश किया गया. आगामी दिनों में स्थानीय स्तर पर सांगठनिक मूर्त रूप दिए जानें का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर बारी समाज के कल्याण के लिए एक कमिटी का गठन किया गया, आज की बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित लोगों में अजय कुमार विक्रांत, अरुण कुमार विक्रांत, अनिल कुमार, आशीष कुमार, पिन्टू, संतोष कुमार, उमा शंकर प्रसाद, जय शंकर प्रसाद, दिनेश प्रसाद, राजीव कुमार, किशोर कुमार, 
रंजीत कुमार, राजकुमार, रमेश बारी, संजय कुमार बारी, विनय कुमार, कमलेश कुमार,  गोविन्द कुमार अनूप कुमार बारी मौजूद रहे. 
बैठक की अध्यक्षता उमा शंकर प्रसाद ने की, वहीं 
संचालन दिनेश प्रसाद ने किया.  कार्यक्रम के अंत में तय किया गया की बारी समाज के कल्याण के लिए नियमित रूप से बैठकों के द्वारा चर्चा-परिचर्चा कर रणनीति तय की जाएगी.
















No comments