Header Ads

Buxar Top News: अपराध पर अंकुश लगाने का बक्सर पुलिस का नया फार्मूला नगर थानाध्यक्ष को भेजा गंगा किनारे, डीएन सिंह के अनुभव का लाभ लेने की कोशिश ..



कई थानेदारों को  इधर से उधर कर व्यवस्था को  नियंत्रण में लेने की कोशिश की है. हालांकि, यह कोशिश कितनी कामयाब होती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

- दयानंद प्रसाद को बनाया गया ब्रम्हपुर का सर्किल इंस्पेक्टर.
- ब्रम्हपुर सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार को मिली मुफ्फसिल थाने की कमान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराध के बढ़ते ग्राफ से परेशान  पुलिस  अधीक्षक राकेश कुमार ने एक बार फिर कई थानेदारों को  इधर से उधर कर व्यवस्था को  नियंत्रण में लेने की कोशिश की है. हालांकि, यह कोशिश कितनी कामयाब होती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

फेरबदल में नगर थाना के थानाध्यक्ष अविनाश कुमार  नगर थाना से हटाकर स्थानीय गोलाघाट के समीप स्थित पुलिस ऑफिस में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है. पूर्व से वहां विशेष कार्य पदाधिकारी के रुप में  पदस्थापित दयानंद प्रसाद को ब्रम्हपुर का  सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. वहां पहले से पदस्थापित जितेंद्र कुमार को मुफ्फसिल थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. साथ ही साथ अपराध नियंत्रण  के मामले में अनुभवी मुफ्फसिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह को नगर थाने की कमान सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि इस फेरबदल से अपराध के विरुद्ध पुलिस को काफी फायदा होने वाला है. बहरहाल नियंत्रण से बाहर हो चुके अपराध पर काबू के लिए अगर यह फार्मूला थी कारगर होता है. तो यह आम इंसान के लिए राहत भरी बात होगी.
















No comments