Header Ads

Buxar Top News: जीएसटी, नोटबन्दी की तरह राम मंदिर बनाने में भी तेजी दिखाए मोदी सरकार - स्वामी अभिषेक ब्रम्हचारी.



जिस तरह जनप्रतिनिधियों के वेतनवृद्धि के सवाल पर सभी पार्टियां एक हो जाती हैं उसी प्रकार सभी दलों को आगे आना चाहिए ताकि 70 साल से टेंट के नीचे प्रतिष्ठित भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो सके.

- युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित सिंह ने कहा, बक्सर को मिले मिनी काशी का दर्जा.
- कहा, बक्सर के उत्थान के लिए कार्यरत है युवा चेतना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय बक्सर होटल में शनिवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए. स्वामी अभिषेक ने कहा की जिस तरह जीएसटी,नोटबंदी  के मुद्दे पर सरकार ने तेज़ी दिखाया था उसी प्रकार राम मंदिर हेतु सरकार को कार्य करना होगा. स्वामी अभिषेक ने कहा की जिस तरह जनप्रतिनिधियों के वेतनवृद्धि के सवाल पर सभी पार्टियां एक हो जाती हैं उसी प्रकार सभी दलों को आगे आना चाहिए ताकि 70 साल से टेंट के नीचे प्रतिष्ठित भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो सके.
प्रेस को सम्बोधित करते हुए युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की बक्सर विश्वामित्र की धरती है,भगवान राम की ज्ञानस्थली है ,भारत सरकार को बक्सर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करना चाहिए. श्री सिंह ने कहा की देश में अयोध्या एवं बक्सर को जो सम्मान मिलना चाहिए वो आज़ादी के बाद अब तक नहीं मिल पाया. श्री सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माँग करता हूँ की बक्सर को मिनी काशी के रूप में विकसित करने में सहयोग दें.उन्होंने कहा कि युवा चेतना बक्सर के उत्थान हेतु कार्यरत है. 

प्रेस वार्ता में प्रेमप्रकाश राय उर्फ़ बुल्लू राय,चंद्रकेश राय एवं नरोत्तम बाग़ी भी उपस्थित रहे.
















No comments