Header Ads

Buxar Top News: मामा हत्याकांड: महीनों से खुलेआम घूम रहे हैं अभियुक्त, पुलिस पर बढ़ा दबाव तो एक को किया गिरफ्तार ..



उनके डर से पीड़ित परिवार के लोग गाँव छोड़कर फरार हो चुके हैं. हालांकि  यह सबकुछ पुलिस के नजरों के सामने हो रहा है बावजूद इसके पुलिस मामले में विशेष रुचि नहीं दिखाई  

- भांजे के प्रेम-प्रसंग में पंचायत करने गए थे मामा.
- अन्य नामजद अभी भी हैं फ़रार. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र में भांजे के प्रेम प्रसंग मामले में दो माह बीतने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.उनके डर से पीड़ित परिवार के लोग गाँव छोड़कर फरार हो चुके हैं. हालांकि,  यह सबकुछ पुलिस के नजरों के सामने हो रहा है बावजूद इसके पुलिस मामले में विशेष रुचि नहीं दिखाई  स्थानीय लोगों की माने तो  यह सब  केवल  बड़े रसूख वाले  आरोपियों को  बचाने के लिए किया जा रहा है पुलिस पर जॉब बार-बार लापरवाही बरतने के आरोप लगने लगे तो अंततः पुलिस ने कुछ सक्रियता दिखाई और गांव में बेखौफ घूम रहे हैं एक आरोपी को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक धनसोईं थाना के चकियां टोला का रहने वाला भरभरन चौधरी बताया जाता है.

 इस बाबत धनसोईं थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जागरोपन चौधरी हत्याकांड का एक आरोपित अपने बाधार में आया है. जिसके बाद छापेमारी दल का गठन कर चकिया टोला के बधार से भरभरन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्यारोपियों में से एक रामश्रय सिंह को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताते चलें कि  पिछले 26 अप्रैल  को मृतक जागरोपन चौधरी अपने भांजा अमरजीत चौधरी के प्रेम प्रसंग के मामले में पंचायती करने के लिए चकिया गांव आया था. इसी दौरान रामश्रय सिंह यादव और उनके घरवालों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दीमामले में 27 अप्रैल को मृतक की बहन के बिन्दा देवी के बयान पर मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कराया था.

















No comments