Buxar Top News: देवरों ने भाभी को बनाना चाहा हवस का शिकार, दर्ज हुआ मामला..
- इसी वर्ष मार्च में हुई थी शादी
- मांग पूरी नहीं होने पर आधी रात को घर से किया निष्कासित.
प्रतिकात्मक तस्वीर |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इसे कलयुग का प्रभाव कहा जाए या मनबढ़ लोगों की जुर्रत, अपने ही ससुराल में देवरों के द्वारा एक विवाहिता को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए न सिर्फ प्रताड़ित किया गया बल्कि इंकार करने पर विवाहिता को मारपीट कर आधी रात को ही घर से निकाल दिया गया.
मामले में पीड़ित विवाहिता के द्वारा महिला थाने में पति समेत ससुर सास ननद तथा तीन देवरों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़िता द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार उसकी शादी नया भोजपुर के रहने वाले जमाल कुरैशी, पिता-मंजूर कुरैशी के साथ पिछले 22 मार्च को हुई थी. लड़की का मायका उत्तर प्रदेश का भरौली गाँव है तथा उसका परिवार पिता हबीब कुरैशी के साथ दिल्ली रहता है । शादी में लड़की के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार 40 इंच का एलईडी टीवी एवं अन्य उपहार भी लड़के वालों को दिए थे, बावजूद इसके शादी के बाद से ही विवाहिता को 52 इंच के टीवी तथा एक लाख रुपए नगद देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच उस के तीन देवर उसके साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश में भी लगे हुए थे. यहां तक कि एक रात उसके ससुर ने उसे उसके देवर रशीद कुरैशी के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया. काफी चीखने चिल्लाने पर उसके ससुर ने उसे कमरे से बाहर निकालकर बुरी तरह मारा-पीटा एवं घर से बाहर निकाल दिया.
इस अवस्था में उसने स्थानीय गांव में स्थित अपने ननिहाल में जाकर शरण ली. अगले सुबह उसने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद उनके परिजन विवाहिता को लेकर महिला थाने पहुंचे जहां विवाहिता के पति ससुर सास शहजादी बेगम, ननद परी खातून, देवर सिराज कुरैशी, रशीद कुरैशी एवं महताब कुरेशी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मामले में महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के साथ त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Post a Comment