Buxar Top News: मैट्रिक परीक्षा: जिले के 58.48 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने पायी सफलता. सोनाली बनी जिला टॉपर ..
प्रथम श्रेणी से परीक्षा में सफल होनेवाले छात्र-छात्राओं की संख्या दो हजार 820, द्वितीय श्रेणी से 13 हजार 371 तथा तृतीय श्रेणी से आठ हजार 539 छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास किये हैं.
- पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है रिजल्ट
- टॉप पाँच में इटाढ़ी के दो छात्र हैं शामिल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मैट्रिक परीक्षा 2018 का रिजल्ट मंगलवार की शाम प्रकाशित हो गया. इस बार परीक्षा में जिले की सोनाली कुमारी 435 अंक पाकर जिला टॉपर बनी हैं. वहीं 409 अंक प्राप्त कर इंद्रजीत कुमार एवं पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से पांचवां स्थान प्राप्त किया है. जिले के हाईस्कूल इटाढ़ी का जलवा कायम रहा है. जिले के टॉप पांच में दो छात्रों ने जगह पायी है. वहीं कोचिंग संस्थान भी अपने यहां पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट निकालने का पूरा प्रयास किये. परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जहां खुश दिखे. वहीं असफल छात्र-छात्राएं मायूस दिखे. जिले का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा काफी अच्छा हुआ है.
इस बार 58.48 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. जिले में कुल 38 हजार 880 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें 22 हजार 742 छात्र-छात्राएं सफलता प्राप्त किये हैं. इनमें 12 हजार 940 छात्र एवं नौ हजार 796 छात्राएं सफलता हासिल की हैं. प्रथम श्रेणी से परीक्षा में सफल होनेवाले छात्र-छात्राओं की संख्या दो हजार 820, द्वितीय श्रेणी से 13 हजार 371 तथा तृतीय श्रेणी से आठ हजार 539 छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास किये हैं.
38 हजार 880 छात्र-छात्राओं में 22 हजार 742 छात्र-छात्राएं हुए सफल
जिले में टॉप पांच स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राएं
क्रम नाम प्राप्तांक स्कूल का नाम
1. सोनाली कुमारी 435 एचए उत्क्रमित एमएस रघुनाथपुर, ब्रह्मपुर
2. ओमप्रकाश कुमार 415 हाईस्कूल इटाढ़ी बक्सर
3. मोहित कुमार 414 हाईस्कूल इटाढ़ी, बक्सर
4. बसंत कुमार 412 हाईस्कूल केसठ, बक्सर
5. इंद्रजीत कुमार 409 बक्सर हाईस्कूल बक्सर
5. पंकज कुमार 409 हाईस्कूल सोनवर्षा बक्सर
प्रथम श्रेणी से जिले में पास करने वाले छात्र-छात्राएं
छात्र छात्राएं
1046 1074
द्वितीय श्रेणी से
66124759
तृतीय श्रेणी
4578 3961
पास छात्र-छात्राओं की संख्या
4 2
पास होने वाले की प्रतिशत
66.05% 50.79%
औसत परिणाम 6ल8 प्रतिशत आया है. हालांकि, जिले का परीक्षा परिणाम औसत से भी दस प्रतिशत कम है. यहां कुल 58.48 प्रतिशत छात्रों ने ही परीक्षा उत्तीर्ण की है. पटना प्रमंडल में नवादा ने सबसे बेहतर रिजल्ट दिया है. वहां का 76.27 प्रतिशत रिजल्ट रहा है.आरा ने भी बेहतर किया है. वहां रिजल्ट 75.9 प्रतिशत है. इस तरह देखा जाए तो जिले के रिजल्ट को बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कहा जाएगा. हालांकि, रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है.
Post a Comment