Buxar Top News: बेसहारा विधवा गर्भवती महिला के मदद के लिए आगे आए वार्ड पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता.
मंगलवार को वार्ड संख्या 19 के पार्षद जगदीश, शशांक कुमार और राजेश और मोनू को इसकी सूचना मिली. बिना देरी किये मुहल्लावासियों एवं सामाजिक लोगों एवं अन्य युवकों के सहयोग से महिला को सदर अस्पताल पंहुचाया गया.
- सामाजिक लोगों के सहयोग से पंहुचाया गया सदर अस्पताल.
- महिला के शरीर में है खून की कमी, परस्थिति बनी है चिंताजनक.
बक्सर टॉप न्यूज़ , बक्सर :पति के मौत के बाद बेसहारा, विधवा महिला को सामाजिक लोगों व नगर के कुछ युवकों की मदद से महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, परन्तु बताया गया कि महिला के शरीर में खून की मात्रा काफी कम है. जिसके वजह से परस्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
सदर अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिविल लाइन मुहल्ले साधु तुरहा की करीब छह माह पूर्व मौत हो गयी है. जब उसकी मौत हुई उस वक़्त साधु की पत्नी गर्भवती थी. गर्भवती को देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है. मंगलवार को वार्ड संख्या 19 के पार्षद जगदीश, शशांक कुमार और राजेश और मोनू को इसकी सूचना मिली. बिना देरी किये मुहल्लावासियों एवं सामाजिक लोगों एवं अन्य युवकों के सहयोग से महिला को सदर अस्पताल पंहुचाया गया एवं भर्ती कराया गया. इस दौरान बिहार एक्सरे के प्रोप्राइटर के द्वारा महिला के अल्ट्रासाउंड का पैसा भी नहीं लिया गया. युवाओं के इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.
सदर अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिविल लाइन मुहल्ले साधु तुरहा की करीब छह माह पूर्व मौत हो गयी है. जब उसकी मौत हुई उस वक़्त साधु की पत्नी गर्भवती थी. गर्भवती को देखभाल करने वाला भी कोई नहीं है. मंगलवार को वार्ड संख्या 19 के पार्षद जगदीश, शशांक कुमार और राजेश और मोनू को इसकी सूचना मिली. बिना देरी किये मुहल्लावासियों एवं सामाजिक लोगों एवं अन्य युवकों के सहयोग से महिला को सदर अस्पताल पंहुचाया गया एवं भर्ती कराया गया. इस दौरान बिहार एक्सरे के प्रोप्राइटर के द्वारा महिला के अल्ट्रासाउंड का पैसा भी नहीं लिया गया. युवाओं के इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है.
Post a Comment