Header Ads

Buxar Top News: बेहतर मार्गदर्शन का परिणाम: मैट्रिक परीक्षा में एक बार फिर राज कोचिंग के बच्चों ने किया कमाल ..



इंटर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद मैट्रिक में भी बेहद अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, जिससे एक बार पुनः स्पष्ट हो गया है कि प्रतिभाओं को निखारने का बेहतरीन हुनर राज कोचिंग के पास है. 
बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र

- परीक्षा परिणाम में बच्चों ने पाएं 80% तक अंक.
- बढ़ाया अभिभावकों तथा विद्यालय का मान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर प्रतिभाओं को निखारने में सदैव उम्दा प्रदर्शन करने वाले राज कोचिंग के छात्रों ने इंटर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद मैट्रिक में भी बेहद अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, जिससे एक बार पुनः स्पष्ट हो गया है कि प्रतिभाओं को निखारने का बेहतरीन हुनर राज कोचिंग के पास है. 

निदेशक राजेश चौबे के मार्गदर्शन में कोचिंग में पढ़ने वाले विद्यार्थी सलमान अंसारी को 400 अंक (80%), संदीप कुमार 394 अंक (78.8%), ज्ञानजीत आनंद 380 अंक (76%), नवनीत कुमार 371 अंक (74.2%), संगम कुमार 375 अंक (75%), प्रतिभाकुमारी 340 अंक (68%), श्रेया कुमारी 320 अंक (64%) शुभम कुमारी 308 अंक (61.6%), खुशी कुमारी 352 अंक (70.4%), रागिनी कुमारी 359 अंक (71.8%), शिवा कुमारी 388 अंक (77.6%), रंजु कुमारी 325 अंक (65%), रोहित कुमार 300 अंक (60%) तथा  रानी कुमारी 317 अंक (63.4%)  प्राप्त कर अपने अभिभावकों तथा अपने विद्यालय का भी मान बढ़ाया है.

निदेशक श्री चौबे ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है ।
















No comments