Header Ads

Buxar Top News: भविष्य के मतदाताओं की निर्वाचन साक्षरता के लिए बनाया जाएगा फ्यूचर वोटर्स क्लब ..



मास्टर ट्रेनरों को बताया की प्रत्येक विद्यालयों में फ्यूचर वोटर्स क्लब का गठन किया जाना है. जिसमें विद्यालय के ही दो शिक्षकों को नोडल पदाधिकारी एवं मेंटर बनाया जाएगा. उन शिक्षकों लोगों को मास्टर ट्रेनर यह प्रशिक्षण देंगे कि कैसे उन्हें बच्चों को मतदान के  महत्व को समझाते हुए निर्वाचन के प्रति जागरुक बनाना है.

  • - विभिन्न विद्यालयों में क्लब के गठन के लिए मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण.
  • - प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में आयोजित था कार्यक्रम.
  • - कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को बताएंगे मतदान का महत्व, मतदाता बनने को करेंगे प्रेरित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आगामी चुनाव को देखते हुए भविष्य के मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाते हुए उनमें निर्वाचन साक्षरता लाने के साथ ही उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने को लेकर मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण समाहरणालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ.

प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक प्रखंड से कक्षा 9 से 12 तक के दो-दो शिक्षकों को यह बताया गया कि वे कैसे कक्षा 9 से 12 तक के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों के बीच निर्वाचन साक्षरता बढाने का कार्य करेंगे.

इस दौरान प्रभारी उप निर्वाचन  पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने सभी मास्टर ट्रेनरों को बताया की प्रत्येक विद्यालयों में फ्यूचर वोटर्स क्लब का गठन किया जाना है. जिसमें विद्यालय के ही दो शिक्षकों को नोडल पदाधिकारी एवं मेंटर बनाया जाएगा. उन शिक्षकों लोगों को मास्टर ट्रेनर यह प्रशिक्षण देंगे कि कैसे उन्हें बच्चों को मतदान के  महत्व को समझाते हुए निर्वाचन के प्रति जागरुक बनाना है एवं भविष्य में स्वयं को मतदाता सूची में नामांकित कराना है. उन्होंने बताया कि इस क्लब के गठन के बाद वैसे युवा जो निर्वाचन के महत्व को समझ नहीं पाते हैं, उनमें निर्वाचन साक्षरता आएगी. जिससे वह भविष्य के जागरूक मतदाता के रूप में भारत के भविष्य को तय करने में अपना योगदान देंगे.

श्री आनंद ने आगे बताया कि मास्टर ट्रेनर्स की तरह है कैंपस एंबेसडर भी बनाए जाएंगे जिस विद्यालयों के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है ठीक उसी प्रकार डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को कैंपस एंबेसडर बनाया जाएगा जो कि डिग्री कॉलेज के छात्रों को निर्वाचन के महत्व को समझाते हुए  उन्हें मतदाता बनने में सहयोग करते हुए उन्हें मतदाता बनने में सहयोग करेंगे. 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार शिक्षा विभाग के डीपीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

















No comments