Header Ads

Buxar Top News: रोजगार के नाम पर युवकों से फर्जी कंपनी ने की ठगी ..



तकरीबन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर शुक्रवार को युवक आक्रोशित हो गए तथा कंपनी के संचालक से अपने दिए गए पैसों की मांग करने लगे. 

- बीता एक माह से अधिक समय तो आक्रोशित हुए युवक.
- धोबी घाट मोहल्ले में चल रही थी फर्जी मार्केटिंग कंपनी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के धोबी घाट मोहल्ले में मार्केटिंग कंपनी की आड़ में ठगी कर रहे एक व्यक्ति से ठगी के शिकार कुछ युवक उलझ गए. मामला बहसबाजी से मारपीट तक पहुंच गया. बाद में मामले की शिकायत लेकर दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे.


नौकरी दिलाने के नाम पर वसूले गए थे चार-चार हजार रुपए:

तकरीबन 15 की संख्या में मौजूद युवकों ने बताया कि धोबी घाट में एक मार्केटिंग कंपनी की आड़ में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे चार-चार हज़ार लिए गए थे तथा कहा गया था कि उन्हें शीघ्र ही विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिला दी जाएगी । बेरोजगारी से त्रस्त युवकों ने किसी प्रकार पैसों का जुगाड़ कर उक्त कंपनी के संचालक को दिया था. तकरीबन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर शुक्रवार को युवक आक्रोशित हो गए तथा कंपनी के संचालक से अपने दिए गए पैसों की मांग करने लगे. बात बहसबाजी से शुरू होकर मारपीट तक जा पहुंची. कंपनी के प्रबंधक तथा उनके सहयोगी भी मैदान में आ गए.  किसी प्रकार मामला जब शांत हुआ तब दोनों पक्षों के लोग नगर थाने पहुंचे जहां उन्होंने इस बात की लिखित शिकायत थाने में दी.

नगर में चल रही है बहुत सी फर्जी कंपनियां, शिकायत की आस में हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है प्रशासन: 

ज्ञात हो कि बक्सर नगर में इन दिनों विभिन्न प्रकार की फर्जी कंपनियां युवकों को रोजगार तथा अन्य प्रलोभन देकर उनसे अवैध उगाही कर रही है. बताया जाता है कि प्रशासन भी इन मामलों में लिखित शिकायत की मांग करता है. दूसरी तरफ कई बार लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद इस तरह की कंपनियां धड़ल्ले से नगर में अपना पांव पसारे हुए हैं.
















No comments