Buxar Top News: सड़क निर्माण के लिए झोपड़ी हटाने पर भिड़े वार्ड पार्षद व ग्रामीण ..
झोपड़ियां हटाने के बावजूद अगर सड़क निर्माण का कार्य होता तो भी कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन झोपड़ियां हटाए जाने के बाद उन्होंने दूसरी तरफ कार्य शुरु करा दिया जबकि महीनों से वे परेशानी झेल रहे हैं.
- ग्रामीणों ने लगाया चुनाव के दौरान वोट नहीं देने के आरोप में विभेद बरतने का आरोप.
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिल्किया गाँव का मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिल्किया गाँव में कार्य में अनियमितता एवं सड़क निर्माण के दौरान परेशान करने का आरोप लगाते हुए दो पक्ष आमने-सामने आ गए तथा जमकर लाठी डंडे व लात घूंसे चले. जिसमें दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्किया गांव के वार्ड नंबर 11 में वार्ड पार्षद द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा था निर्माण के दौरान उन्होंने सड़क के किनारे बनी की झोपड़ियां हटवा दी थी. झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने कहा कि पार्षद ने प्रतिशोध में यह कार्य किया है. उनका कहना था कि वार्ड पार्षद चुनाव के दौरान उन्हें वोट न देने के कारण परेशान कर रहे थे. जिसके कारण यह कारवाई की गयी. झोपड़ियां हटाने के बावजूद अगर सड़क निर्माण का कार्य होता तो भी कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन झोपड़ियां हटाए जाने के बाद उन्होंने दूसरी तरफ कार्य शुरु करा दिया जबकि महीनों से वे परेशानी झेल रहे हैं.
मामले की शिकायत करने पहुंचे लोग वार्ड पार्षद समर्थकों से भिड़ गए जिसमें हुई मारपीट में वार्ड पार्षद समेत दोनों पक्षों के तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए.
Post a Comment