Header Ads

Buxar Top News: सड़क दुर्घटना में फौजी की मौत, हंसते खेलते परिवार पर टूटा रफ्तार का कहर ..



छोटका ढकाइच गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.जिसमें दोनों बाइक सवार जख्मी हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज के डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया.

- दानापुर में कार्यरत था मृत फौजी, छुट्टी में आया था घर
- नहीं थम रहे परिजनों के आंसू बच्चों के भविष्य पर लगा प्रश्नचिन्ह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रफ्तार के कहर ने एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ कर रख दी. कृष्णा ब्रम्ह थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय-84 से सटे छोटका ढकाइच गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर में सेना के एक जवान की मौत हो गई.  वहीं एक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार अरक गांव निवासी सेना का जवान मिथलेश पांडेय (35 वर्ष) बाइक से डुमरांव स्थित किराए के मकान पर जा रहे थे.

इसी दरम्यान छोटका ढकाइच गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.जिसमें दोनों बाइक सवार जख्मी हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज के डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां स्थिति गम्भीर देख डॉक्टरों ने बनारस रेफर कर दिया गया. जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही सेना के जवान की मौत हो गई. मृतक जवान दानापुर में तैनात था.जो छुट्टी पर अपने घर आया था. वहीं, सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गाँव के रहने वाले दूसरे बाइक सवार शिवशंकर कुंवर का इलाज बनारस ट्रामा सेंटर में चल रहा है. जो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया.

परिजनों पर टूटा दुःखों का पहाड़:

दूसरी तरफ मृत जवान मिथिलेश पांडेय की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. पति की मौत के बाद पत्नी स्वीटी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं पिता की मौत से 9 वर्षीय बेटी हर्षिता, 6 वर्षीय मनी कुमारी की आँखे अपने पापा के उठ कर बैठने का इंतज़ार कर रही हैं. वहीं  जवान के छह माह के बेटे को तो यह भी नहीं पता कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे दूसरी तरफ बेटे की मौत के बाद पिता गणेशदत पांडेय के आंखों आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक और जहां उनके बुढ़ापे का सहारा छिन गया वहीं दूसरी तरफ उनके सामने ही 4 जिंदगियों का भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है.
















No comments