Header Ads

Buxar Top News: जय माँ काली बक्सर नगर वाली के जयघोष से गूँजा नगर ..



पूजा को लेकर लगभग तीन बजे सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पूजा समिति की तरफ से श्रद्धालुओं को अलग-अलग स्टॉल के माध्यम से गुड़, चना, पुड़ी, हलवा, खीर आदि का प्रसाद भी वितरण किया जा रहा था. 
मां के पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

- वार्षिक पूजनोत्सव में मां का हुआ  विधि विधान से पूजन अर्चन
- श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता, परिसर में लगा था भव्य मेला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: माँ काली पूजा समिति के द्वारा पंचित पूजा के साथ नगर देवी के रूप में प्रतिष्ठित प्राचीन बुढ़िया काली माई की वार्षिक पूजा सोमवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई.  इस दौरान पूजा को ले काफी चुस्त-दुरुस्त विधि-व्यवस्था रखी गई थी. 
मंदिर परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु,  माँ का हुआ था भव्य श्रृंगार

वार्षिक पूजनोत्सव के अंतिम दिन लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने मां का विधिवत पूजन किया. पूजा को लेकर मंदिर परिसर को फूलों एवं बत्तियों से सजाया गया था. वहीं माँ काली का भी भव्य श्रृंगार किया गया. पूजा को लेकर लगभग तीन बजे सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. पूजा समिति की तरफ से श्रद्धालुओं को अलग-अलग स्टॉल के माध्यम से गुड़, चना, पुड़ी, हलवा, खीर आदि का प्रसाद भी वितरण किया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ मंदिर परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया गया था, जहां विभिन्न स्टालों पर नाना प्रकार की चीजों का विक्रय किया जा रहा था. 

मन्दिर परिसर में लगा मेला 

मां के दरबार से नहीं लौटता है कोई भी खाली:

मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य बसंत कुमार ने बताया कि पंचित पूजा के लिए दोपहर 12 से शाम चार बजे तक माता का पट बंद कर दिया गया था. इस दौरान श्रद्धालुओं को माता का दर्शन करने का अवसर नहीं मिला. मान्यता है कि मां के दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता, मां सबकी मंशा पूरण करती हैं. 

समारोह में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय, सचिव शिव जी खेमका, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सर्राफ समेत विनोद वर्मा, लाल जी वर्मा, संजय चौधरी, रेणु अग्रवाल, मुन्ना केसरी, बिट्टू केसरी, मानिकचंद्र वर्मा, श्रीभगवान सिंह, विजय वर्मा, अनूप वर्मा, गोपी वर्मा, दीपक जायसवाल, गौरी शंकर गुप्ता समेत माँ के सभी भक्तों का योगदान रहा.

















No comments