Header Ads

Buxar Top News: नगर परिषद के विकास कार्यों में लूट, विरोध में 17 पार्षद हुए एकजुट ..



भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक सुर मिलाते हुए पार्षदों ने कहा कि सेंट्रल नाला की उड़ाही में लाखों रुपये खर्च किए गए. जिसकी कोई जानकारी किसी पार्षद को नहीं है. पहली ही बरसात में जलजमाव में नाला उड़ाही का लाखों रुपया डूब गया. 

- विकास योजनाओं की राशि का बंदरबांट करने का लगाया आरोप.
- उच्चाधिकारियों को पत्र लिख मामले से अवगत कराने की कही बात .

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद डुमराँव के कक्ष में 17 पार्षदों द्वारा एक बैठक कर एक विज्ञप्ति जारी की जिसमें सभी सभी पार्षदों ने एकमत होकर यह विचार किया कि नगर परिषद में हो  रहे विकास कार्यों में योजना राशि की बंदरबांट रोकने एवम नगर परिषद के विकास कार्यों से जोड़ने हेतु नगर परिषद के वर्तमान सरकार के विरोध में खड़े होंगे साथ ही अब अब आगे भ्रष्टाचार न हो इसलिए जाँच कमिटी गठित करते हुए पूर्व के कार्यो की समीक्षा व बंदरबांट की हुई राशि को जाँच करने के लिए उच्च पदाधिकारी से लिखित मांग की जाए.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक सुर मिलाते हुए पार्षदों ने कहा कि सेंट्रल नाला की उड़ाही में लाखों रुपये खर्च किए गए. जिसकी कोई जानकारी किसी पार्षद को नहीं है. पहली ही बरसात में जलजमाव में नाला उड़ाही का लाखों रुपया डूब गया. वार्ड पार्षदों ने सेंट्रल नाला उड़ाही के लिए काटे गए चेक के भुगतान पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार तथा विकास में लूट के सवाल पर हम सब पार्षद सत्ता का साथ नहीं दे सकते. पार्षदों के उखड़े तेवर से तय है कि नप सत्ता के भविष्य की राह आसान नहीं होगी. मौके पर वार्ड पार्षद सोनू राय, गुलाम सरवर, अरविंद शर्मा, अख्तर हुसैन, अफसाना खातून, कुसुम कुमारी, बृजेश पासवान, शिवकुमारी देवी, छोटक शर्मा, कसमुद्दीन, नूरजहां, दीपक तिवारी, गुलफशा बनो, रामाशंकर राय, इंद्रासनी देवी, संतोष मिश्र, आशा देवी आदि पार्षद उपस्थित थे.

















No comments