Header Ads

Buxar Top News: मौसेरे भाई पर हुए हमले का बदला लेने की फिराक में था अरमान खुद ही हो गया गोली का शिकार ..



इसी बात की खुन्नस अरमान अंसारी को थी. वहीं दूसरी तरफ अरमान और गणेश के बीच रुपयों के लेनदेन का भी विवाद था. जिसको लेकर उन्होंने ठोरा नदी के समीप मिलकर बातचीत का निर्णय लिया. 
अपराधियों के जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
- रुपयों के लेनदेन के बहाने आमने-सामने आए थे दोनों दोस्त.
- अरमान ने कर दी गोली चलाने की गलती.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहा जाता है कि अपराध की दुनिया में कोई किसी का सगा नहीं होता. कब किससे तथा कौन दुश्मनी कर ले यह भी कर कहना बेहद मुश्किल है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ठोरा नदी के पुल के समीप दिनदहाड़े हुए गैंगवार के विषय में पुलिस ने अभी तक कोई भी राज मीडिया से साझा नहीं किया है. हालांकि, सूत्रों ने इस घटना की सारी तस्वीर साफ कर दी है.

जिम संचालक गोली कांड से जुड़े हुए हैं इस घटना के तार:

यह घटना पिछले दिनों जिम संचालक पर हुए कातिलाना हमले से जुड़ी हुई है. दरअसल, जिम संचालक अपराधी अरमान अंसारी का मौसेरा भाई है. बताया जा रहा है कि अरमान अंसारी के नजदीकी तथा उसके अपराधों में शामिल उसके दोस्त गणेश और हरेंद्र यादव गैंग के लोगों का नाम इस हमले में आ रहा था. इसी बात की खुन्नस अरमान अंसारी को थी. वहीं दूसरी तरफ अरमान और गणेश के बीच रुपयों के लेनदेन का भी विवाद था. जिसको लेकर उन्होंने ठोरा नदी के समीप मिलकर बातचीत का निर्णय लिया. दोनों तरफ से करीब 20-25 युवा जुटे थे.

गणेश चला रहा है शराब का कारोबार रुपयों के लेनदेन के भी होनी थी बात:

बताया जा रहा है कि गणेश इन दिनों शराब का कारोबार कर रहा है. ठोरा नदी के रास्ते शराब की खेप प्रतिदिन उत्तर प्रदेश से बक्सर आती है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर शराब को पूरे जिले में भेजता है. वहीं आपराधिक घटना को अंजाम देने के एवज में अरमान को गणेश से साढ़े छह लाख रुपए लेने थे. इसी को लेकर आज बात होनी थी. 

अरमान के तरफ से चलाई गई पहली गोली:

बातचीत के दौरान ही अरमान अंसारी की तरफ से गोली चला दी गई. गोली चलते ही मौके पर भगदड़ मच गई. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. इस दौरान विरोधी गैंग के लोगों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें अरमान अंसारी को कमर में गोली लग गई तथा वह किसी तरह जान बचाते हुए बोरिंग के खंडहर में जा छिपा.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अरमान तथा उसके एक अन्य मित्र को हिरासत में लिया है. अरमान को जहां गोली लगी है. वही उसका मित्र भागने के क्रम में चोटिल हो गया है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

















No comments