Header Ads

Buxar Top News: शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई बीपीएससी की परीक्षा, भारी संख्या परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित ..



परीक्षार्थी को रास्ता की जानकारी के संबंध में समस्या हो रही थी उन्हें बकायदा सहायता केंद्र पर मौजूद सदस्यों द्वारा ऑटो में बैठाकर भेजने की व्यवस्था की जा रही थी. इस काम में स्थानीय लोगों का भी योगदान रहा. 
- 63वीं BPSC परीक्षा को लेकर बनाए गए थे 10 परीक्षा केंद्र.
- परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाने में स्थानीय लोगों ने भी की मदद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बीपीएससी की 63वीं संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नगर  में किया गया. परीक्षा के दौरान नगर में किसी भी जगह से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.

काफी संख्या में परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित:

BPSC परीक्षा में गाड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के अनुपस्थिति की बात सामने आई. बताया जा रहा है कि परीक्षा में कुल 6200 परीक्षार्थियों को भाग लेना था जिसमें केवल 2766 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. इस प्रकार कुल 3434 परीक्षार्थी परीक्षा से गायब रहे. 

परीक्षा केंद्रों पर किए गए थे सुरक्षा के कड़े प्रबंध:

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला मुख्यालय के सभी दस परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान तैनात किए गए थे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. परीक्षा केन्द्रों पर महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला अधिकारियों व महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. 


जल्दीबाजी में अपने अपने केंद्र की ओर भागते दिखे परीक्षार्थी:

परीक्षा शुरू होने के पूर्व अनेक परीक्षार्थी विभिन्न सेंटरों के बारे में स्थानीय लोगों से पूछते और जल्दी-जल्दी अपने केंद्र की ओर जाते देखे गए. दो घंटे तक आयोजित परीक्षा के दौरान प्रत्येक केंद्र का सदर एसडीओ केके उपाध्याय के साथ सदर डीएसपी सतीश कुमार बारी-बारी निरीक्षण करते रहे. इस दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में किसी परीक्षार्थी को निष्कासित किए जाने की सूचना नहीं है.


परीक्षार्थियों की सहायता के लिए बने सहायता केंद्र, लोगों ने भी की मदद.

परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद के लिए शहर के अंदर कई स्थानों पर सहायता केंद्र स्थापित किए गए थे. जहां परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने का मार्ग समेत अन्य सभी प्रकार की सहायता की जा रही थी. नगर परिषद के सौजन्य से यह सहायता केंद्र स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय के बाहर, वीर कुंवर सिंह चौक तथा गोलम्बर पर बनाए गए थे. इस दौरान सहायता केंद्र तक पहुंचे जिस किसी भी परीक्षार्थी को रास्ता की जानकारी के संबंध में समस्या हो रही थी उन्हें बकायदा सहायता केंद्र पर मौजूद सदस्यों द्वारा ऑटो में बैठाकर भेजने की व्यवस्था की जा रही थी. इस काम में स्थानीय लोगों का भी योगदान रहा. जिन्होंने कई परीक्षार्थियों को अपनी बाइक पर बैठाकर उन्हें उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद की.

















No comments