Header Ads

Buxar Top News: सोलर लाईट लगाने में लूटपाट के विरोध में आंदोलन ने किया सांसद का पुतला दहन ..



उन्हें शर्म आनी चाहिए जो अपने आप को जनता का सेवक कहते हैं उनका शुभचिंतक होने का झूठा दम्भ भरते हैं तथा दूसरी तरफ जनता को लूटते हैं.

- लगाया आरोप, कहा- अनियमितता में शामिल है सांसद.
- जिलाध्यक्ष गिट्टु तिवारी एवं रवि सिन्हा ने किया नेतृत्व, सोलर चोर मुर्दाबाद का लगा नारा.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  शहर व अन्य जगह लगे 25 सेंटीमीटर सोलर हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट में हुई भारी लूटपाट भ्रष्टाचार व अनियमितता के विरुद्ध आंदोलन संगठन के कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष गिट्टू तिवारी एवं रवि सिन्हा के नेतृत्व में शहर के सिंडिकेट नहर के समीप सांसद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का पुतला दहन किया गया. इस दौरान जमकर  सोलर चोर मुर्दाबाद का नारा लगा.

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अजय मिश्रा ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए जो अपने आप को जनता का सेवक कहते हैं उनका शुभचिंतक होने का झूठा दम्भ भरते हैं तथा दूसरी तरफ जनता को लूटते हैं. उन्होंने कहा कि आंदोलन इस मुद्दे को लेकर पटना उच्च न्यायालय में पी.आई.एल दाखिल करेगा और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएगा. 

संगठन के संयोजक संदीप ठाकुर ने कहा कि एम.पी लैड से  25 सेमी.सोलर हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट लगाने में अधिकारियों ने सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर भ्रष्टाचार लूट खसोट व अनियमितता की है. उन्होंने कहा कि सांसद ने बक्सर में हर कार्य में लूट-खसोट कमीशनखोरी दलाली व भ्रष्टाचार किया है. बक्सर मे हर तरफ विकास के जगह लूट का केंद्र बिंदु बना दिए हैं. ऐसे सांसद को बक्सरिया बख्शेंगे नहीं. हम यह लड़ाई ऊपर तक ले जाएंगे.

वहीं संगठन उपाध्यक्ष नीतीश पासवान व संगठन सचिव रंजन सिंह कहा कि बक्सर में सांसद निधि से लगे सभी सोलर लाइट छ: महीने के अंदर ही विकलांग हो गए हैं. उसकी हालत देखते से हीं महसूस हो रही है .भारी लूट-खसोट हुई है .

कार्यक्रम में सुनील तिवारी, चंदन सर्राफ, प्रकाश पाठक, अलखनाथ पाठक, सोनू पटेल, अंकित गुप्ता, विकास राय, राहुल सिंह, गोपाल कसेरा, कृष्णा तिवारी, निरंजन यादव, विवेक तिवारी इत्यादि लोग शामिल थे.

















No comments