Header Ads

Buxar Top News: परिवहन मंत्री संतोष निराला ने किया छात्र जदयू के कार्यालय का उद्घाटन



संगठन की मजबूती एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए 49 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. 

- कार्य समिति का भी हुआ गठन बनाई गई 49 सदस्य कमेटी.
- संगठन की मजबूती एवं छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर हुई चर्चा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को राज्य परिवहन मंत्री संतोष निराला ने छात्र जनता दल यूनाइटेड कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद छात्र जदयू संगठन को सशक्त बनाने के लिए एक बैठक की. जिसकी अध्यक्षता छात्र जिलाध्यक्ष सोनू पांडेय की. 


बैठक के दौरान सभी ने संगठन की मजबूती एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस दौरान छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए 49 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. 


जिसमें अमित कुशवाहा, पंकज सिंह तथा बसंत सिंह के रुप में तीन जिला उपाध्यक्ष  की नियुक्ति की गई. इसी तरह पांच लोगों साजन यादव, भरत कुमार,  अभिषेक सिंह, निशांत कुमार तथा मनोज कुमार को महासचिव, कृष्ण मुरारी पांडेय, रवि लाल शर्मा, अनमोल सोनी, गोविंद यादव तथा ओमप्रकाश कुशवाहा को जिला सचिव, अमित कुमार को प्रवक्ता, सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में भोला यादव तथा नगर अध्यक्ष सोनू मेहता, डुमराँव अनुमंडल अध्यक्ष गोलू सिंह, डुमराँव नगर अध्यक्ष सोनू कुमार यादव के अतिरिक्त 11 प्रखंड अध्यक्ष तथा 20 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए. मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव डॉक्टर विनोद यादव, जदयू बक्सर जिला अध्यक्ष राम व्यास कुशवाहा, जदयू के वरिष्ठ नेता भरत मिश्रा, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कयूम अंसारी, छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव राहुल सिंह, प्रदेश सचिव राजेश यादव सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे.

















No comments