Header Ads

Buxar Top News: सुपर मार्शल आर्टिस्ट 'अभिराम' को रजनीकांत फॉउंडेशन ने किया सम्मानित ..



समाज की बेहतरी तभी सम्भव है जब समाज की प्रत्येक इकाई अपने हुनर के अनुसार समाज को मजबूत करने में अपना अंशदान करे. अभिराम ने अपने सीखे हुए कौशल का इस्तेमाल आज की नई पीढ़ी खासकर महिलाओं को आत्मरक्षा में निर्भर बनाने के लिए किया है.

- उपस्थित लोगों ने की अभिराम की सराहना.
- अभिराम ने भी लिया स्कूल को गोद, बच्चों को देंगे मुफ्त शिक्षा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मार्शल आर्ट के माहिर, बिहार मार्शल आर्ट के इंचार्ज, महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा में पारंगत करने वाले अभिराम उर्फ अभि दुबे को शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. कन्हैया मिश्रा ने रजनीकांत फॉउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया. इस अवसर पर डॉ. कन्हैया मिश्रा ने कहा कि अनुज अभि ने अनेको अवसरों पर पूरे बक्सर ही नही बल्कि पूरे बिहार और भोजपुरिया समाज का मान सम्मान बढ़ाया है. ये हमारा भी कर्तव्य बनता है कि समाज के बेहतरी के लिए किये गए कार्यो के लिए अभि दुबे को सम्मानित किया जाए ताकि औरों को भी अभिराम जैसा बनने की प्रेरणा मिल सके. आज इनके योगदानों के लिए अभि को सम्मानित करके हम सभी को गर्व महसूस हो रहा है.


इस अवसर पर अभिराम दुबे ने इस प्यार और सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि- अपनी मातृभूमि बक्सर के लिए खासतौर पर युवाओं और महिलाओं के लिए कुछ सकारात्मक करना चाहता था. मैंने मार्शल आर्ट और अन्य युद्धकलाओं की शिक्षा ली हुई है तो मैंने सोचा कि क्यों ना इन युवाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा में पारंगत किया जाए. तभी से मैंने युवाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी. अपने इस अभियान में मुझे आप सभी का सहयोग और प्यार मिला जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी रहूँगा." वहीं अभिराम दुबे ने रजनीकांत फॉउंडेशन द्वारा संचालित हितन पड़री स्थित विद्यालय- 'बाल विकास केंद्र' के बच्चों को आत्मरक्षा हेतु ट्रेनिंग देने के लिए गोद भी लिया.

रजनीकांत फॉउंडेशन के सचिव सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि "समाज की बेहतरी तभी सम्भव है जब समाज की प्रत्येक इकाई अपने हुनर के अनुसार समाज को मजबूत करने में अपना अंशदान करे. अभिराम ने अपने सीखे हुए कौशल का इस्तेमाल आज की नई पीढ़ी खासकर महिलाओं को आत्मरक्षा में निर्भर बनाने के लिए किया है इसके लिए उनकी जितनी भी प्रसंशा की जाए वो कम है. बहुत कम दिनों में ही वे युवाओं के एक सकारात्मक रोल मॉडल बन चुके है. दैनिक भास्कर
बक्सर के ब्यूरो चीफ मंगलेश तिवारी ने इस पहल के लिए डॉ. कन्हैया मिश्रा और रजनीकांत फॉउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभिराम जैसे लोग आज के विषम काल मे आशा की किरण है. और ऐसे सम्मान यह सुनिश्चित करते हैं कि यह किरण कभी धूमिल ना हो. स्वतंत्र पत्रकार कपिंद्र किशोर ने कहा कि इस सम्मान से औरों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और हम सभी को अपने अपने स्तर से राष्ट्र निर्माण में अपना अंशदान करना चाहिए तभी कल एक बेहतर समाज की परिकल्पना साकार हो पाएगी.

अनेक राष्ट्रीय स्तर के मंचो पर अनेको गौरवान्वित क्षण प्रदान करने वाले बिहार के मार्शल आर्ट इंचार्ज, काबोसी के समन्वयक, महिलाओं तथा बच्चों को आत्मरक्षार्थ तैयार करने वाले अभिराम दुबे को इस सम्मान के लिए प्रख्यात शिक्षक एवं रेवोल्यूशन संस्थान के निदेशक अरुण उपाध्याय, पूर्व मिसेज इंडिया श्रीमती किरण शोभा, गूँज के राज्य समन्वयक शिवजी चतुर्वेदी सहित अनेको व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

















No comments