Header Ads

Buxar Top News: आत्म स्वाभिमान की रक्षा के लिए हर हाल में बनाएं शौचालय- अनुमंडलाधिकारी ।



खुले में शौच  करने से  कई प्रकार की जानलेवा बीमारियां होती है. जिनकी चपेट में आकर व्यक्ति असमय काल के गाल में समा जाता है. इसलिए हर हाल में  शौचालय बनवाना आवश्यक है. यही नहीं  शौचालय निर्माण  व्यक्ति के  आत्म स्वाभिमान से भी जुड़ा  है. 

- राजपुर प्रखंड में वार्ड सदस्य एवं मुखिया के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने की बैठक.
- शौचालय निर्माण के लाभुकों को शीघ्र प्रोत्साहन राशि दिलाने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय  गुरुवार को राजपुर पहुंचे, जहां प्रखंड सभागार में उनकी अगुवाई में वार्ड सदस्यों के साथ एक बैठक की गई. 

शौचालय बनाकर करें अपने आत्म स्वाभिमान की रक्षा:

इस दौरान अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत के मिशन को सफल बनाने के लिए हर घर शौचालय निर्माण पर जोर दिया जाए. उन्होंने शौचालय के महत्व को बताते हुए कहा कि खुले में शौच  करने से  कई प्रकार की जानलेवा बीमारियां होती है. जिनकी चपेट में आकर व्यक्ति असमय काल के गाल में समा जाता है. इसलिए हर हाल में  शौचालय बनवाना आवश्यक है. यही नहीं  शौचालय निर्माण  व्यक्ति के  आत्म स्वाभिमान से भी जुड़ा  है. अगर जरूरत पड़े तो शौचालय बनवाने के लिए कर्ज भी लें लेकिन शौचालय बनाकर अपने आत्मस्वाभिमान की रक्षा हर व्यक्ति को करनी चाहिए.

हर पंचायत में बनाए जाएंगे सामुदायिक शौचालय:
राजपुर अंचलाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि हर पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनवाया जाएगा. जिसके लिए जमीन को चिन्हित किया जा रहा है. जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी.

प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से बढ़ रहा असंतोष:

वार्ड सदस्यों ने कहा कि पूर्व में बनवाए गए शौचालय की प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिली है जिसके कारण लाभुकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. अनुमंडलाधिकारी ने वार्ड सदस्यों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी. बैठक में वार्ड सदस्यों के अतिरिक्त जिला अध्यक्ष तथा सभी पंचायतों के उप मुखिया मौजूद थे.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए राजपुर से शंकर पांडेय की रिपोर्ट.

















No comments