Header Ads

Buxar Top News: चौगाई प्रमुख व उप प्रमुख ने गंवाई कुर्सी ..



जबकि विपक्ष में तीन सदस्यों ने मतदान किया. इस प्रकार पंचायत समिति सदस्य वाली सदन में तीन के मुकाबले चार मतों से प्रखंड प्रमुख गीता देवी एवं प्रमुख बनारसी यादव की पराजय हो गई.

- भारी सुरक्षा के बीच हुआ मत विभाजन.
- तीन के मुकाबले चार मतों से हुई हार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पंचायत समिति सदस्य ऋषि कांत सिंह एवं अन्य सदस्यों द्वारा चौगाई प्रमुख उप प्रमुख के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मत विभाजन किया गया. जिसमें चार सदस्यों ऋषि कांत सिंह, सुभाष कुमार पांडेय, रीतू देवी, जितेंद्र राम ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि विपक्ष में तीन सदस्यों ने मतदान किया. इस प्रकार पंचायत समिति सदस्य वाली सदन में तीन के मुकाबले चार मतों से प्रखंड प्रमुख गीता देवी एवं प्रमुख बनारसी यादव की पराजय हो गई.

इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्वक संपन्न कराने के बाद वरीय पदाधिकारियों व पंचायती राज पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है. उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मत विभाजन के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, प्रखंड प्रभारी पंचायत राज्य पदाधिकारी बृजेंद्र कुमार सिंह तथा अन्य कर्मी मौजूद थे. साथ ही साथ विधि व्यवस्था को लेकर मुरार थाना मनोज कुमार कोरान सराय थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के साथ उनके थानों की पुलिस एवं पुलिस लाइन से बुलाए गए सुरक्षाकर्मियों ने विधि व्यवस्था की निगहबानी की.

- रजनीश प्रताप की रिपोर्ट

















No comments