Header Ads

Buxar Top News: स्नातक विज्ञान एवं कला की सूची में सुधार करके ही दी जाए स्नातक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रौन्नति - प्राथमिक शिक्षक संघ, गोपगुट।



समिति के द्वारा 4 लाख देने संबंधी बातों पर चर्चा के उपरांत  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, ने लिखित रूप से उपरोक्त बिंदुओं पर अगस्त माह 2018 मे प्रोन्नति स्थापना समिति के निर्णय अनुसार निराकरण की बात कही.

- विभिन्न बिंदुओं को लेकर एकजुट हुए सभी शिक्षक संघ.
- पदाधिकारियों से संघों ने की वार्ता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट)एवं अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव के साथ  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना  -सह  -प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी  बक्सर के साथ  वार्ता की गई, जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई एवं उसका निराकरण करने का सुझाव भी संघों द्वारा दिया   गया.  प्रवरण वेतनमान की सूची मे त्रुटियों के निराकरण एवं उच्च न्यायालय एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश के आलोक में 2012 में स्नातक कला विज्ञान प्रोन्नति सूची में आवश्यक सुधार, नियोजित शिक्षकों का स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति तथा नियोजित अनुकंपा समिति के द्वारा 4 लाख देने संबंधी बातों पर चर्चा के उपरांत  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, ने लिखित रूप से उपरोक्त बिंदुओं पर अगस्त माह 2018 मे प्रोन्नति स्थापना समिति के निर्णय अनुसार निराकरण की बात कही.

जिन बिंदुओं पर मुख्य रुप से चर्चा की गई उनमें सर्वप्रथम प्रवरण वेतनमान प्रोन्नति में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों केनाम हटाए गए नामों को जोडकर निराकरण की बात कही गई. स्नातक कला एवं विज्ञान के प्रोन्नतिहेतु प्रकाशित सूची में एक सप्ताह के अंदर संशोधन करने, नियोजित शिक्षकों के बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति की प्रक्रिया तुरंत प्रारंभ करने, नियोजित शिक्षकों के मृतकों के आश्रितों को अनुदान राशि का अविलंब भुगतान करने तथा प्रवरण वेतनमान में प्राप्त शिकायतों के निराकरण करने की बात कही गई. शिक्षकों ने बताया कि उपरोक्त बिंदुओं का नियमानुसार माह अगस्त 2018 में स्थापना समिति के निर्णय अनुसार निराकरण कर दिया जायेगा.

 वार्ता बैठक में राम अवतार पांडेय, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह, ओम नारायण ओझा, नसीम अहमद, दिलीप कुमार सिंह , हरिदर्शन वर्मा, नागेंद्र राम, लाल बाबू मिश्रा, अजय चौधरी, रामजी राय, अजय कुमार सिंह, सुदर्शन मिश्रा, सुरेंद्र यादव, गया प्रसाद, अनिमानंद, शाहिद अली, धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद थे.

















No comments