Buxar Top News: राजधानी एक्सप्रेस से टकरायी नीलगाय, इंजन फेल, दो घंटे बाद हुई रवाना ..
टक्कर इतनी जोरदार थी की नीलगाय के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस टक्कर के बाद इंजन का प्रेशर पाइप फट गया जिससे की गाड़ी झटके के साथ वहीं पर खड़ी हो गई. अचानक हुए हादसे से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
- रघुनाथपुर और टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के बीच हुआ हादसा.
- बिहिया से लाकर जोड़ा गया मालगाड़ी का इंजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर मुगलसराय रेलखंड के रघुनाथपुर और टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार की सुबह तकरीबन 7:45 पर दिल्ली से अगरतला जा रही 20502 डाउन राजधानी एक्सप्रेस नीलगाय से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की नीलगाय के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस टक्कर के बाद इंजन का प्रेशर पाइप फट गया जिससे की गाड़ी झटके के साथ वहीं पर खड़ी हो गई. अचानक हुए हादसे से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जैसे ही गाड़ी रुकी लोग पटरियों पर उतरकर इंजन की तरफ भागे. ड्राइवर से मिलकर उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी ली तब जाकर उनके जान में जाना आयी.
गाड़ी तकरीबन 2 घंटे तक वहां पर खड़ी रही बाद में बिहिया से मालगाड़ी का इंजन लगाकर गाड़ी को आगे की ओर रवाना किया गया. इस दुर्घटना के बाद विभिन्न स्टेशनों पर घंटों तक खड़ी रही.
Post a Comment