Header Ads

Buxar Top News: जिले का वीर सपूत भारत- चीन सीमा पर युद्धाभ्यास के दौरान शहीद, देर शाम बक्सर में राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार ..



मंगलवार की दोपहर में युद्धाभ्यास किया जा रहा था. इसी दौरान हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई मौत की खबर सुनते हैं सहसा परिजनों को इस बात का भरोसा ही नहीं हुआ. लेकिन,सूचना मिलने पर तत्काल उनके परिजन अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए.

- अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर मंगलवार की शाम हो गया था शहीद.
- हीतन पड़री का रहने वाला है शहीद जवान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:जिले का एक वीर सपूत भारत चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के समीप युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के औद्योगिक थाना क्षेत्र के हीतन पड़री गाँव के निवासी सच्चिदानंद तिवारी के सबसे बदल पुत्र अरविंद तिवारी उर्फ मंटू सेना में थे उन्होंने सेना के द्वारा भारत चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के समीप मंगलवार की दोपहर में युद्धाभ्यास किया जा रहा था. इसी दौरान हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई मौत की खबर सुनते हैं सहसा परिजनों को इस बात का भरोसा ही नहीं हुआ. लेकिन, सूचना मिलने पर तत्काल उनके परिजन अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गए.


तीन भाई बहनों में सबसे बड़े थे अरविंद:

शहीद अरविंद तिवारी तीन भाई बहनों में सबसे बड़े थे उनकी शिक्षा-दीक्षा गांव में ही हुई थी उनको पढ़ा चुके शिक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी बताते हैं कि अरविंद बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे. उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई भी फौज में है, जबकि मंझले भाई गांव में ही किसानी करते हैं. 


अपने पीछे छोड़ गए हैं पत्नी सहित दो बच्चियों की जिम्मेदारी:
शहीद जवान अपने पीछे पत्नी सहित 2 बच्ची हो की जिम्मेवारी छोड़ गए हैं घटना की सूचना मिलने के बाद जहां पत्नी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं छह 8 साल की बच्चियों के लिए भी यह बहुत दुखद घड़ी है.


शाम 5:00 बजे तक आएगा मृतक शहीद का शव: 

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से कोलकाता फिर हवाई मार्ग से पटना तथा बक्सर आते-आते शुक्रवार की शाम 5:00 बज जाएंगे. घर पर परिजनों तथा रिश्तेदारों के द्वारा  अंतिम दर्शन कर लेने के पश्चात चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

















No comments