Header Ads

Buxar Top News: शराबबंदी का उड़ रहा मज़ाक: किराना दुकान में शराब बेच रहा धंधेबाज तीन पेटी शराब के साथ गिरफ्तार ..



सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव में एक किराना दुकान से तीन कार्टून शराब के साथ पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. मामले के सम्बंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की पूर्व से संचालित  दुकान में दुकानदार वीरेंद्र चौहान किराना दुकान की आड़ में शराब का भी धंधा चला रहा था. 

- सिमरी थाना क्षेत्र का मामला.
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राज्य में लागू शराबबंदी का कानून भले ही बेहद कठोर हो लेकिन लोगों को अभी भी इस कानून का खौफ नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिले में लगभग हर दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रह रहे हैं. थाना के विभिन्न थानों की पुलिस ऐसे तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाते रह रही है तथा समय-समय पर में गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है.

ताज़ा मामले में सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव में एक किराना दुकान से तीन कार्टून शराब के साथ पुलिस ने धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. मामले के सम्बंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की पूर्व से संचालित  दुकान में दुकानदार वीरेंद्र चौहान किराना दुकान की आड़ में शराब का भी धंधा चला रहा था. जिसका भनक केवल नशेड़ियों को ही थी. आस पास के पड़ोसी भी इस धंधे से अनजान थे. शुक्रवार को जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दल-बल के साथ गांव के किराना दुकानदार के दुकान पर छापेमारी कर दुकान की तलाशी शुरु कर दी गयी जहां बोरे में तीन कार्टून शराब बरामद की गयी. वहीं धंधेबाज फरार होने के फिराक में था लेकिन, पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसे सिमरी थाने पर लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से  112  पीस उत्तर प्रदेश निर्मित देशी शराब की बरामदगी की गयी है.

- सुंदर लाल की रिपोर्ट

















No comments