Header Ads

Buxar Top News: लोगों का सहयोग एवं बक्सर टॉप न्यूज़ का प्रयास लाया रंग, परिजनों से मिली दो माह से भटकी हुई महिला ..



डिहरी के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार चौधरी ने इस खबर को देखा तथा बक्सर टॉप न्यूज़ के संवाददाता से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि भटकी हुई महिला को अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार के प्रयासों से पटना स्थित आसरा महिला केंद्र में भेजा गया है. 

- खबर प्रकाशित तस्वीर को देखकर कोई पहचान
- डिहरी के वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार चौधरी ने की पहचान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तकरीबन दो माह से अपने घर से भटक गई महिला परिजनों को वापस मिल गई. समाज के कुछ बेहतर लोगों के प्रयासों से ऐसा संभव हो पाया है.

दरअसल इटाढ़ी थाना क्षेत्र के स्वर्गीय श्याम बिहारी उपाध्याय की पत्नी शशि कला देवी दिनांक 5 मई को अपने भाई के साथ दावत थाना क्षेत्र के चौबेपुर स्थित अपने मायके में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी, इसी दौरान मलियाबाग बाजार में इनका साथ अपने भाई से छूट गया तथा वह गुम हो गई थी, शशि कला देवी बोल नहीं सकती है साथ ही निरक्षर होने के कारण वाले लिख-पढ़ भी नहीं सकती, ऐसे में उनको ढूंढने में काफी परेशानी हो रही थी. मामले को लेकर महिला के परिजन बक्सर टॉप न्यूज़ के पास पहुंचे. जिसके बाद महिला की तस्वीर के साथ खबर चलाई गई.

वही डिहरी के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार चौधरी ने इस खबर को देखा तथा बक्सर टॉप न्यूज़ के संवाददाता से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि भटकी हुई महिला को अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार के प्रयासों से पटना स्थित आसरा महिला केंद्र में भेजा गया है. जहां महिला तकरीबन 2 माह से रह रही है. वरिष्ठ पत्रकार ने यह भी बताया कि परिजनों से महिला को मिलाने के लिए उन्होंने विभिन्न अखबारों में तकरीबन तीन दिनों तक इस खबर को प्रकाशित करवाया, ताकि महिला अपने परिजनों से मिल जाए लेकिन ऐसा हो ना सका. उन्होंने जब बक्सर टॉप न्यूज़ की खबर को देखा तो तस्वीर से महिला की पहचान की. जिसके बाद उन्होंने खबर में दिए गए नंबरों पर फोन कर परिजनों को इसकी सूचना दी. बाद में उनके ही मार्गदर्शन में परिजन इंद्रपुरी पटना स्थित आश्रम महिला केंद्र में पहुंचे जहां उन्होंने बिछड़ी महिला को सकुशल प्राप्त किया. बक्सर टॉप न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार चौधरी तथा डिहरी के अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार के कार्यों की सराहना करता है जिन्होंने भटकी हुई महिला को सही जगह पहुंचाया.
वही परिजनों से मिलकर महिला के चेहरे पर भी मुस्कान तैर रही थी.

















No comments