Header Ads

Buxar Top News: मौसम ने बदली करवट तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, जारी हुआ हाई अलर्ट ..



तेज रफ्तार हवाओं के कारण कई जगहों पर बिजली के तारों के ऊपर पेड़ों के गिर जाने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है. समाचार लिखे जाने तक जिले के किसी भी स्थान से किसी अप्रिय घटना सूचना नहीं मिली है.
- जिला प्रशासन ने सतर्क रहने की दी नसीहत.
- तेज आंधी के कारण टूटी पेड़ों की डालियां, बिजली आपूर्ति बाधित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार की शाम 5:00 बजे  मौसम ने करवट बदली और  तेज आंधी के बीच देखते ही देखते आसमान में गरजते और बरसते बादलों द्वारा घनघोर वर्षा की जाने लगी. हालांकि इस दौरान तेज हवाओं ने बारिश को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया. तकरीबन 10 से 15 मिनट के भीतर आसमान से बरसता हुआ जल रुक गया. 

भारी बारिश की आशंका प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट:

मौसम विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. वही तेज रफ्तार हवाओं के कारण कई जगहों पर बिजली के तारों के ऊपर पेड़ों के गिर जाने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है. समाचार लिखे जाने तक जिले के किसी भी स्थान से किसी अप्रिय घटना सूचना नहीं मिली है.

















No comments