Buxar Top News: नदी में जा घुसी ट्रैक्टर, हुई दुर्घटनाग्रस्त, दब गया चालक, वाराणसी रेफर ।
खेत की मेड़ बनाने के लिए आवश्यक सामानों को ट्रैक्टर की ट्राली में लादकर अपने खेतों की तरफ जा रहा था, तभी अचानक से ठोरा नदी के समीप उसका वाहन पर से नियंत्रण हट गया. जिसके कारण वह ट्रैक्टर समेत नदी में जा गिरा.
प्रतिकात्मक तस्वीर |
- खेतों की मेड़ बनाने के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहा था युवक.
- ट्रैक्टर से हटा नियंत्रण तो हुई दुर्घटना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को हुई एक दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे गंभीर अवस्था में चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तथा गंभीर स्थिति देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.
खेतों में मेड़ बनाने जा रहा था युवक:
मामले में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव के निवासी सियाराम चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र अवधेश चौधरी खेत की मेड़ बनाने के लिए आवश्यक सामानों को ट्रैक्टर की ट्राली में लादकर अपने खेतों की तरफ जा रहा था, तभी अचानक से ठोरा नदी के समीप उसका वाहन पर से नियंत्रण हट गया. जिसके कारण वह ट्रैक्टर समेत नदी में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पलट गई तथा वह उसके नीचे दब गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में ट्रैक्टर को सीधा करके उसे ट्रैक्टर से निकाला एवं घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से उसके गंभीर स्थिति देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं मुफस्सिल थाना पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.
Post a Comment