Header Ads

Buxar Top News: लोवर सियांग में हुए शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़ा लोगों का हुजूम..



शहीद का शव गांव पहुंचते हैं चारों तरफ कोहराम मच गया तथा हर तरफ चीख-पुकार की आवाज गूंजने लगी. पति के वियोग में दहाड़ मारकर रो रही पत्नी किरण की कारुणिक वेदना दरवाजे पर मौजूद भीड़ को मर्माहत कर रही थी. 

- सोमवार की शाम 5:00 बजे पैतृक गांव पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर.
- आईटीबीपी जवानों के साथ शव लदी वाहन के दरवाजे पर पहुंचते ही माहौल हुआ गमगीन.
- गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद यूपी के पवित्र बेयासी घाट पर शहीद जवान का हुआ अंतिम संस्कार.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: अरुणाचल प्रदेश के लोवर सियांग जिला अंतर्गत बसर- अवाजन मार्ग पर बीते शुक्रवार को भूस्खलन में गश्ती वाहन के दबने से आईटीबीपी के जवान धनजी यादव की हुई दर्दनाक मौत के बाद पार्थिव शरीर सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे पैतृक गांव लक्ष्मण डेरा चक्की पहुंचा. शहीद का शव गांव पहुंचते हैं चारों तरफ कोहराम मच गया तथा हर तरफ चीख-पुकार की आवाज गूंजने लगी. पति के वियोग में दहाड़ मारकर रो रही पत्नी किरण की कारुणिक वेदना दरवाजे पर मौजूद भीड़ को मर्माहत कर रही थी. इस दुख के घड़ी में परिजनों को ढांढस बांध रहे ग्रामीण भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहे थे. 

शहीद के दर्शन को उमड़ा दियरांचल के लोगों का हुजूम:

 घटना के 74 घंटे बाद शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार को हवाई जहाज से कोलकाता होते हुए पटना एयरपोर्ट लाया गया. जहां पर जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को सड़क मार्ग से शाम करीब 5:00 बजे पैतृक गांव चक्की प्रखंड के लक्ष्मण डेरा लाया गया. आईटीबीपी जवानों के साथ शव लदी वाहन के दरवाजे पर पहुंचते हीं परिजनों के चित्कार से आसपास का वातावरण में पलभर में हीं मातम छा गया. 

शहीद के अंतिम दर्शन को दियरांचल के लोगों का हुजूम टूट पड़ा.  ग्रामीण एवं परिजनों कि नाम आंखें मौजूद जवानों एवं लोगों का दिल दहला रही थी. शहीद जवान के शव के साथ आए सेना के जवान भी अपनी आंखों को बरसने से रोक नहीं पा रहे थे. तिरंगे में लिपटी शहीद के शव को देख कर पत्नी किरण देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. वही मां श्यामरथी देवी व पिता श्रीराम यादव अपने जिगर के टुकड़े को देख फफक फफक कर रो रहे थे.सहसा उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा था कि जिस बेटे को अपने गोद में खिला कर बड़ा किया. वह आज उन्हें इस दुनिया में अकेला छोड़ कर रुखसत हो गया है.

भूस्खलन से हुई थी मौत:

आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर धनजी यादव बीते शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ गस्ती पर जा रहे थे. तभी मौसम खराब होने के कारण अरुणाचल प्रदेश के लोहिया जिला अंतर्गत बसर -अवाजन मार्ग पर अचानक भूस्खलन हो गया. जिसमें पहाड़ के चट्टान से गश्ती वाहन के दबने से धनजी समेत आईटीबीपी के 4 जवानों की मौत हो गई थी. वहीं अन्य जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार की शाम को फौजी के शहीद होने की मनहूस खबर चक्की आई थी.


















No comments