Header Ads

Buxar Top News: खतरे में पुलिस ! शराब पीने का मामला दर्ज कराने वाले पुलिसकर्मी को मिली धमकी ..




इस चेतावनी के बाद उन्होंने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर एक नामजद समेत तीन लोगों को आरोपी बनाते हुए मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है.

- नगर थाने में दर्ज कराई गई है प्राथमिकी.
- एक नामजद समेत तीन लोगों को बनाया गया है आरोपी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेक सोच और नेक पहल के बाद जहां बिहार में शराबबंदी लागू किया गया है. वहीं शराबबंदी का अनुपालन कराने वाले अधिकारियों को अब धमकियां मिलने लगी हैं.

मामला उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक हैदर अली से जुड़ा हुआ है. दरअसल शराब अधिनियम के तहत पकड़े गए एक व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कराए गए मामले को लेकर उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा उन्हें अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.

इस चेतावनी के बाद उन्होंने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर एक नामजद समेत तीन लोगों को आरोपी बनाते हुए मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है.

















No comments